Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

बिट्स पिलानी ने 1040 सीटों का रखा लक्ष्य

Webdunia
रविवार, 21 अगस्त 2016 (22:38 IST)
पिलानी (राजस्थान)। राजस्थान स्थित बिट्स-पिलानी अपने प्रमुख स्नातक कोर्स में सीटों की संख्या को अगले दो साल में बढ़ाकर 1040 करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। इसके लिए अपने परिसर में अवसंरचना को व्यापक स्तर पर अद्यतन कर रहा है।
बिट्स पिलानी के निदेशक अशोक कुमार सरकार ने बताया, स्नातक कोर्स हमारे प्रमुख कोर्स हैं और हमारा उद्देश्य हमेशा से विस्तार का रहा है, लेकिन अवसंरचना जैसी बहुत सी सीमाओं के कारण यह सीमित रहा है। अंतत: हमारा उद्देश्य वर्ष 2018 तक सीटें बढ़ाकर 1040 करना है। इस प्रसिद्ध संस्थान के पिलानी परिसर में इस समय स्नातक कोर्स में सीटों की संख्या 910 है।
 
अशोक कुमार ने बताया, हमारा एक पूर्ण आवासीय विश्वविद्यालय है और इसलिए हमें सबसे बड़ी जरूरत परिसर की अवसंरचना को अद्यतन करने की लगती है। इसलिए हम व्यापक स्तर पर इस पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हम प्रमुख प्रशासनिक ब्लॉक के सामने पहले ही नई कक्षाएं बना चुके हैं। इन्हें जमीन खोदकर बनाया गया है ताकि इनकी छत भू-स्तर से मिल जाए। उन्होंने कहा कि संकाय सदस्यों के लिए अन्य दो ब्लॉक बनाए जा रहे हैं। 
 
अशोक कुमार ने कहा कि बिट्स-पिलानी ने अनुसंधान और अन्य अकादमिक साझेदारियों के लिए कई विश्वविद्यालयों के साथ समझौते भी किए हैं। उन्होंने कहा, हमने तेल अवीव विश्वविद्यालय के साथ अनुसंधान साझेदारी, संकाय आदान-प्रदान के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। नवंबर में छात्र पिलानी में खाद्य सुरक्षा की कार्यशाला में शिरकत करेंगे। 
 
उन्होंने बताया कि तेल अवीव विश्वविद्यालय के अलावा, बिट्स पिलानी ने डबलिन के ट्रिनिटी कॉलेज, इस्राइल के बेन-गरियन विश्वविद्यालय और अमेरिका के जॉर्ज मैसन विश्वविद्यालय के साथ भी करीबी संबंध विकसित किए हैं।
 
इस मशहूर संस्थान की नींव वर्ष 1901 में बिड़ला परिवार द्वारा शुरू की गई एक ‘पाठशाला’ से पड़ गई थी। उसके बाद से इसका आकार और प्रतिष्ठा बढ़ी है। वर्ष 1964 में बिट्स पिलानी की स्थापना हुई और जीडी बिड़ला इसके संस्थापक अध्यक्ष थे। पिलानी में मुख्य परिसर के अलावा इस संस्थान के केंद्र गोवा, हैदराबाद और दुबई में हैं। (भाषा) 

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सभी देखें

नवीनतम

INDvsNZ टेस्ट में गर्मी से बेहाल हुए दर्शक, लेकिन शुक्र है आज मिल गया पानी

मुस्लिम पूजा स्थलों के अवैध ध्वस्तीकरण पर यथास्थिति का आदेश देने को लेकर क्या बोला सुप्रीम कोर्ट

चक्रवात दाना से ओडिशा में भारी बारिश, जानिए कहा कितना बरसा पानी?

Chhattisgarh: सीआरपीएफ के जवान ने की गोली मारकर आत्महत्या

भीलवाड़ा में पटाखे फोड़ने को लेकर झड़प, कई लोगों को लिया हिरासत में

આગળનો લેખ
Show comments