Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

हींग व्यापारी के बेटे का अपहरण, 2 करोड़ की फिरौती मांगी गई

Webdunia
बुधवार, 5 जुलाई 2017 (14:26 IST)
बरेली (उत्तरप्रदेश)। उत्तरप्रदेश के बरेली शहर के कोहड़ापीर क्षेत्र के एक हींग व्यापारी के 18 वर्षीय बेटे का अपहरण कर उनसे 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है।

व्यापारी का बेटा मंगलवार शाम 7 बजे प्रेमनगर थाने के पास स्थित एक घर से ट्यूशन पढ़ाकर निकला था। इसके बाद से उसका पता नहीं चला। मंगलवार रात 9.15 बजे उसी के फोन से पिता, भाई सहित कई परिजनों के पास 2 करोड़ रुपए की फिरौती देने का धमकी भरा वॉट्सएप मैसेज आया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बरेली के थाना प्रेमनगर के क्षेत्र कोहाड़ापीर निवासी उमेश सूरी का हींग का कारोबार है। उन्होंने बताया कि उनके छोटे बेटे 18 वर्षीय हार्दिक सूरी ने इसी साल 12वीं की परीक्षा पास की है। मंगलवार शाम वह बच्चों को टयूशन पढ़ाकर निकला था। शाम 7 बजे उसने भाई को फोन कर अपना कुछ काम होने और आधे घंटे में घर पहुंचने की बात कही, लेकिन रात 8 बजे तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन ने उसे फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा।

हार्दिक को परिजन ढूंढ ही रहे थे कि इसी दौरान रात 9.15 बजे उमेश सूरी, उनके बड़े बेटे कुनाल सहित अन्य परिजन के पास अचानक हार्दिक के फोन से एक वॉट्सएप मैसेज आया। मैसेज में लिखा कि तुम्हारा बेटा मेरे पास है। लड़का सही-सलामत चाहते हो तो 2 करोड़ का इंतजाम कर लो। हम रामपुर पहुंच चुके हैं। मैसेज आने के बाद परिजन प्रेमनगर थाने पहुंचे।

बरेली के पुलिस अधीक्षक सदर रोहित सिंह ने बताया कि हार्दिक सूरी के फोन से उसके पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के पास वॉट्सएप से मैसेज आया है। मैसेज वाले ने खुद को रामपुर में होना बताया है। तलाश के लिए टीमें लगा दी गई हैं। सही लोकेशन के लिए मोबाइल कंपनी से संपर्क किया जा रहा है। सभी पहलुओं पर काम शुरू कर दिया गया। हार्दिक सूरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। उसकी तलाश कराई जा रही है। (भाषा)

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सभी देखें

नवीनतम

Gujarat : वाव सीट पर BJP और कांग्रेस ने उतारे उम्मीदवार, उपचुनाव में इन चेहरों के बीच होगा मुकाबला

आप का दावा, माला पहनाने आए BJP कार्यकर्ताओं ने किया केजरीवाल पर हमला

कुछ नहीं बचता है! दिल्ली में सैलून में राहुल गांधी ने दाढ़ी बनवाई, घर-परिवार की बात की

RPSC ने रद्द की प्रतियोगी परीक्षा 2022, जानिए क्‍यों उठाया य‍ह कदम

कनाडा ने भारत के प्रत्यर्पण संबंधी 26 में से सिर्फ 5 अनुरोधों को माना

આગળનો લેખ
Show comments