बैतूल। जिले में गौवंश तस्करों के हौसले बुलंद है यही वजह है कि आज दिन-दहाड़े गौ तस्करों द्वारा ट्रकों में भरकर गौवंश तस्करी की जा रही है। अभी कुछ ही दिन पूर्व बजरंग दल द्वारा फोरलेन स्थित मिलानपुर स्थित टोल गेट पर लगभग 50 गौवंश से भरे ट्रक पकड़ा था। दिन के उजाले में हो रही गौवंश तस्करी को लेकर पुलिस की सक्रियता पर भी सवालिया निशान लग चुका है।
मंगलवार दोपहर लगभग 2 बजे बैतूल से नागपुर फोरलेन पर स्थित पंखा जोड़ पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बेरहमी से ठूंस-ठूंस कर भरे गौवंश के ट्रक क्रमांक एमपी-09/ एच-ई0758 को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार ट्रक नागपुर की ओर जा रहा था जिसमे लगभग आधा सैकड़ा गौवंश बरामद हुए हैं।
बजरंगदल बैतूल विभाग सह-संयोजक कृष्णकांत गावंडे ने बताया कि सुचना पर कार्यकर्ताओं द्वारा ट्रक का पीछा किया और पंखा जोड़ पर ट्रक को पकड़ लिया गया। ट्रक में भरे गौवंश को त्रिवेणी गौशाला झगड़िया पहुंचाया गया।
इस कार्रवाई में बजरंग दल के चंचल राजपूत, भवानी गावंडे, अर्पित वर्मा, राजू ठाकुर, ललित पोटफोड़े, अर्जुन धाड़से, मोनू गव्हाड़े सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।