Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

लालू यादव के परिवार को राहत, लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में जमानत

लालू यादव के परिवार को राहत, लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में जमानत
, बुधवार, 15 मार्च 2023 (11:41 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को जमीन के बदले नौकरी मामले में राजद नेता लालू यादव के परिवार को राहत दी। अदालत ने 50 हजार के मुचलके पर लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती को जमानत दे दी। इस मामले में अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी।
 
सीबीआई ने नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और अन्य 14 के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र रचने और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत आरोप पत्र दाखिल किया है।
 
सीबीआई ने हाल में यादव के पिता और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से क्रमश: दिल्ली और पटना में पूछताछ की थी। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने अदालत में जमानत का विरोध नहीं किया और लालू परिवार को जमानत मिल गई।
 
नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार को तीसरी बार केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की पूछताछ में शामिल नहीं हुए। 4 मार्च और 11 मार्च को पेश नहीं होने पर यादव को मंगलवार को पूछताछ के लिए पेश होने का नोटिस दिया गया था।
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

117 दिन बाद देश में कोरोना संक्रमण के 618 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्‍या बढ़कर 4000 पार