Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

वाराणसी में चर्च पर हमला, बिशप ने कार्रवाई के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र

वाराणसी में चर्च पर हमला, बिशप ने कार्रवाई के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र
वाराणसी , शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2018 (07:27 IST)
वाराणसी। वाराणसी के सेंट थॉमस चर्च पर हमला कर कुछ लोगों ने इसका गेट तोड़ दिया। इस घटना के बाद नॉर्थ इंडिया चर्च (सीएनआई) के बिशप पीटर बलदेव ने हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। 
 
बिशप बलदेव ने वाराणसी से सांसद मोदी को एक पत्र लिखकर धार्मिक स्थानों पर हिंसा फैलाने एवं शांत माहौल को खराब करने वाले अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है। 
 
उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक चर्च में हंगामा करने और उसके प्रवेश द्वार को तोड़ने के लिए 50 से 60 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 
दशाश्वमेघ पुलिस थाने के थाना प्रभारी बीके शुक्ला ने कहा, 'चर्च में हंगामा मचाने, प्रवेश द्वार तोड़ने और वहां सदस्यों को धमकाने के लिए करीब 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।'
 
उन्होंने कहा कि हम हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। 
(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

वेस्टइंडीज क्रिकेट को नुकसान पहुंचा रहा है आईपीएल : हूपर