Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

आंध्रप्रदेश में भीषण सड़क दुर्घटना, 13 लोगों की मौत

आंध्रप्रदेश में भीषण सड़क दुर्घटना, 13 लोगों की मौत
, शनिवार, 11 मई 2019 (23:27 IST)
कुरनूल। आंध्रप्रदेश में कुरनूल जिले के वेलदुर्थी गांव के पास शनिवार को एक निजी बस से वैन की भीषण टक्कर होने से 13 लोगों की मौत हो गई तथा 2 अन्य घायल हो गए।
 
पुलिस के मुताबिक शादी समारोह में अनंतपुर गए बारात पार्टी के 17 सदस्य जब लौट रहे थे तो उनकी वैन एक निजी बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 13 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायलों को यहां सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत गंभीर है।
 
पुलिस के अनुसार वैन के चालक ने एक दोपहिया वाहन से टकराने से बचने के दौरान वाहन से नियंत्रण खो दिया तथा बस में टक्कर मार दी। बस दूसरे लेन से जा रही थी जिसमें वैन ने डिवाइडर पार करके टक्कर मार दी। 
टक्कर इतनी भयावह थी कि वैन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस पर सवार किसी यात्री को हालांकि कुछ नहीं हुआ तथा सभी सुरक्षित रहे।
 
मृतकों में कुछ तेलंगाना के गडवाल जिले के वादेपल्ली मंडल के रामवरम गांव के निवासी थे। अन्य मृतकों की अब तक पहचान नहीं की जा सकी है। इस बीच वाईएसआरसीपी के प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। पार्टी की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया कि रेड्डी ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है तथा घायलों के जल्द ठीक होने की भी कामना की है।
 
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने जताया शोक : प्रधानमंत्री मोदी तथा तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और अन्य नेताओं ने शनिवार को आंध्रप्रदेश में कुरनूल जिले के वेलदुर्थी गांव के पास सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की दर्दनाक मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया।
 
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि आंध्रप्रदेश के कुरनूल में सड़क दुर्घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी संवेदना शोक-संतप्त परिवारों के साथ है। मुझे उम्मीद है कि घायल जल्दी ठीक हो जाएंगे।
 
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में शोक-संतप्त परिवारों के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने जोगुलम्बा गडवाल के जिलाधिकारी कुरनूल अस्पताल में भर्ती घायलों को बेहतर इलाज प्रदान करने के इंतजाम करने के भी निर्देश दिए।
 
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने एक अलग संदेश में दुर्घटना में लोगों की मौत पर दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक-संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
 
गौरतलब है कि यह हादसा उस समय हुआ, जब एक निजी बस वेलदुर्थी जंक्शन पर एक वैन से टकरा गई। दुर्घटना में एक मोटरसाइकल सवार की भी मौत की रिपोर्ट है जबकि कई अन्य घायल हो गए। घायलों में कम से कम 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

फानी से मरने वालों की संख्या हुई 43, पानी-बिजली की कमी से परेशान लोग सड़कों पर उतरे