Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

अमृतसर में सांसद ने गोल्‍फ क्लब के लिए दिए 20 लाख, मच गया बवाल

अमृतसर में सांसद ने गोल्‍फ क्लब के लिए दिए 20 लाख, मच गया बवाल
अमृतसर , शुक्रवार, 10 अगस्त 2018 (09:32 IST)
अमृतसर। कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला द्वारा चंडीगढ़ में एक गोल्फ क्लब के लिए अपने सांसद निधि से 20 लाख रुपए दिए जाने पर बवाल मच गया। विपक्ष ने सांसद के इस कदम की कड़ी निंदा की और उन पर धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया।
 
सूत्रों ने बताया कि सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि का धन गोल्फ कार्ट (गाड़ियों) की खरीद पर इस्तेमाल किया गया।
 
चंडीगढ़ गोल्फ क्लब के लिए धन के आवंटन को सही ठहराते हुए औजला ने कहा कि उन्होंने खेलकूद मशीनों की खरीद, गोल्फ कोर्स और जिम के रखरखाव और निर्माण कार्यों के वास्ते चंडीगढ़ गोल्फ क्लब के लिए अमृतसर के उपायुक्त के माध्यम से चंडीगढ़ के उपायुक्त को यह धन दिया।
 
उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के उपायुक्त ने गोल्फ गाड़ियों पर पैसा खर्च कर दिया जो व्यय अधिसूची में नहीं था, पूरा धन उनकी मर्जी के विरुद्ध खर्च किया गया। 
 
इसी के साथ उन्होंने यह कहते हुए धन देने को सही ठहराया कि कई पूर्व सैनिक, जिनमें कई जंग में भाग लेने वाले पूर्व सैनिक भी हैं उसके सदस्य हैं।
 
औजला के खिलाफ पिछला चुनाव लड़ चुके भाजपा के राजिंदरमोहन सिंह छिन्ना ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि धन अमृतसर के बाहर खर्च किया जा रहा है जबकि जिले में विकास कार्यों के लिए करोड़ रुपये की जरूरत है। शिअद ने भी औजला पर सांसद निधि के दुरुपयोग का आरोप लगाया।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

शर्मनाक, भोपाल के छात्रावास में मूक-बधिर से बलात्‍कार