Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

बंद रखें घरों के दरवाजे-खिड़की, आ रहे हैं गृह मंत्री अमित शाह...

बंद रखें घरों के दरवाजे-खिड़की, आ रहे हैं गृह मंत्री अमित शाह...
, सोमवार, 12 जुलाई 2021 (15:07 IST)
अहमदाबाद। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुजरात दौरे हैं। 11 जुलाई को वेजलपुर इलाके में एक कम्युनिटी हॉल में गृह मंत्री शाह का आगमन हुआ। इससे पूर्व अहमदाबाद पुलिस ने हाउसिंग सोसाइटियों को एक अजब पत्र लिखा। पत्र में लिखा कि अमित शाह जिधर से गुजरेंगे, उस सड़क के आस-पास के हाउसिंग सोसाइटियों में खिड़की-दरवाजे बंद रखे जाएं, वरना कार्रवाई की जाएगी।
 
अमित शाह यहां पार्टी के कम्युनिटी हॉल का उद्घाटन करने सुबह 11 बजे आए थे। पुलिस ने वेजलपुर के स्वामीनारायण और स्वाति अपार्टमेंट सहित अन्य सोसाइटियों के अध्यक्षों को पत्र लिखा था। पत्र में लिखा गया था कि अमित शाह को जेड प्लस सिक्योरिटी दी गई है। उनके साथ अन्य वीआईपी गेस्ट भी यहां से गुजरेंगे, इसलिए घरों की खिड़कियां और दरवाजे बंद रखे जाएं। 
 
कोरोना कर्फ्यू में निकली रथयात्रा : गुजरात के अहमदाबाद शहर में भगवान जगन्नाथ की 144वीं रथयात्रा सोमवार सुबह शुरू हो गई। हालांकि कोविड-19 के मद्देनजर लोगों को इसमें भाग लेने से रोकने के लिए यात्रा के मार्ग में लगाए गए कर्फ्यू के कारण इस बार की रथयात्रा को लेकर उत्सव की उमंग और भीड़ नदारद है। लगभग 100 ट्रकों, हाथियों, अखाड़ों और गायन मंडलियों के सामान्य काफिले की बजाय इस साल की यात्रा में केवल तीन रथ शामिल हैं, जिन्हें खलासी समुदाय के लगभग 100 युवा खींच रहे हैं। इसके अलावा चार से पांच अन्य वाहन शामिल हैं।
 
राज्य के गृह मंत्री प्रदीपसिंह जडेजा ने पत्रकारों को बताया कि देवी-देवताओं के दर्शन की खातिर सड़कों पर लोगों की भीड़ जुटने से रोकने के लिए रथयात्रा के पूरे 19 किलोमीटर के मार्ग पर सुबह से दोपहर तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के रथों की यात्रा यहां जमालपुर क्षेत्र में स्थित 400 साल पुराने जगन्नाथ मंदिर से सुबह करीब सात बजे गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल द्वारा ‘पाहिंद विधि’ संपन्न करने के साथ शुरू हुई। यह विधि ‘‘रथों’’ का रास्ता साफ करने की प्रतीकात्मक रस्म है। देवी-देवताओं की मूर्तियों को रथों पर रखने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुबह लगभग चार बजे मंदिर में दर्शन किया और ‘मंगला आरती’ में भाग लिया।
 
शहर पुलिस के अनुसार, रथ यात्रा कुछ सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों से भी गुजरती है इसलिए किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए मार्ग पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की नौ कंपनियों सहित लगभग 23,000 सशस्त्र कर्मियों को तैनात किया गया है।

हर साल रथयात्रा लगभग 12 घंटे में 19 किमी की दूरी तय कर भगवान जगन्नाथ मंदिर वापस पहुंचती है, जिसमें सरसपुर में एक घंटे का भोजन अवकाश भी शामिल है। हालांकि इस बार अधिकारियों ने सुनिश्चित किया है कि सरसपुर में बड़ी भीड़ जमा नहीं हो।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कोविड नियमों का उल्लंघन होने पर दिल्ली का जनपथ बाजार अगले आदेश तक बंद