Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

राजौरी में शहीद कैप्टन शुभम के पिता बोले, बेटे की शहादत पर है गर्व

हिमा अग्रवाल
गुरुवार, 23 नवंबर 2023 (11:59 IST)
Martyr Captain Shubham Gupta: जम्मू-कश्मीर के राजौरी (Rajouri) में मुठभेड़ के दौरान आतंकियों से लोहा लेते हुए साथ सेना के 5 लोग शहीद गए थे। इन शहीदों में 2 सैन्य अधिकारी और 2 जवान शामिल हैं। मुठभेड़ में शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता (Captain Shubham Gupta) आगरा के डीजीसी क्राइम (जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी) बसंत कुमार का बेटा है। शहीद कैप्टन शुभम की शहादत (martyrdom) की खबर मिलते ही उनके आगरा स्थित घर पर कोहराम मच गया।
 
सांत्वना देने वालों का लगा तांता : शहीद के परिजनों को सांत्वना देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, पुलिस-प्रशासन, सैन्य अधिकारियों सहित सगे-संबधियों का आना-जाना लगा हुआ है। राजौरी में आतंकियों के हाथों शहीद हुए कैप्टन शुभम का चयन 2015 में सैन्य फोर्स के लिए हुआ। आर्मी में सेवा देते हुए उनको 2018 में प्रमोशन मिला और वे बतौर कैप्टन नाइन पैरा शामिल हुए।
 
सर्च ऑपरेशन की फायरिंग में हुए शहीद : वर्तमान में उनको जम्मू-कश्मीर में तैनात किया गया था, बुधवार को धर्मसाल के बाजीमाल क्षेत्र में आतंकी छिपे होने की सूचना पर वह अपनी टीम के साथ सर्च ऑपरेशन के लिए पहुंच गए। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के इस सघन सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल में छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें कैप्टन शुभम सहित 3 अन्य सैन्यकर्मी शहादत दे बैठे।
 
परिवार हुआ बदहवास : कैप्टन इस दुनिया को अलविदा कह गए, यह सूचना सेना के अधिकारियों द्वारा परिवार को दी गई तो वह बदहवास हो गया। परिवार सहित आसपास के लोग गमहीन हो गए। आगरा जिले के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी और बीजेपी मंत्री एसपी सिंह बघेल, सांसद राजकुमार चाहर, एमएलसी विजय शिवहरे, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल शहीद के घर सांत्वना देने पहुंच गए।
 
NDA क्लीयर कर सेना में शामिल : 27 वर्षीय कैप्टन शुभम अविवाहित थे। परिजनों का कहना है कि वह बहुत होनहार था। एक बार में NDA क्लीयर करके सेना में शामिल हुआ और 3 वर्ष में कैप्टन बन गया। शुभम कमांडो की परीक्षा भी क्लीयर कर चुका था। इसी दिसंबर में उसका प्रमोशन होना था। कैप्टन के ताऊ का कहना है कि उसका स्वप्न था कि वह जनरल बनकर देश की सेवा करे।
 
25 नवंबर को आगरा आने वाले थे लेकिन... : 13 नवंबर में उसने अपने अंकल से फोन पर कहा था कि वह एक गुप्त मिशन में लगा हुआ है, जो पूरा होने वाला है और वह 25 नवंबर को आगरा रवाना होगा। लेकिन 25 नवंबर से 2 दिन पहले ही कैप्टन शुभम का शव उनके परिवार के पास पहुंच रहा है। आगरा के डीजीसी (क्राइम) बसंत कुमार को अपने बेटे शुभम की शहादत पर गर्व है कि वह देश के लिए बलिदान हो गया।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सभी देखें

नवीनतम

चिकित्सक हमेशा मानवीय मूल्यों के साथ कार्य करें : राष्ट्रपति

स्पेस में फंसे 4 अंतरिक्षयात्री लौटे पृथ्‍वी पर, सुनीता विलियम्स क्यों नहीं आ पा रहीं?

पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल

जाते जाते कितनों को धनी बना गए रतन टाटा, अपने कुत्‍ते से लेकर बटलर तक, देखिये वसीयत में कितने नाम

Bangladesh : पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को कोर्ट ने किया बरी, 42 लोगों की हत्या मामले में थीं आरोपी

આગળનો લેખ
Show comments