Accident on Pune-Mumbai Expressway: महाराष्ट्र के मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे (Mumbai-Pune Expressway) पर मंगलवार को लोनावाला ओवरब्रिज पर हुई भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के बाद तेल तेल टैंकर में आग लगई। इससे 4 लोगों की मौत हो गई। आग लगने के बाद यातायात ठप हो गया। मुंबई की ओर जाने वाले एक्सप्रेस-वे के हिस्से में 5 किलोमीटर तक गाड़ियों की लाइन लग गई।
पुलिस के मुताबिक दुर्घटना के बाद एक्सप्रेस-वे का एक हिस्सा अवरुद्ध हो गया। एक ही हिस्से के उपयोग के कारण यातायात में बाधा उत्पन्न हुई।
चारों ओर अंगारे ही अंगारे : उन्होंने कहा कि दुर्घटना होने के बाद टैंकर में आग लगी और रसायन में विस्फोट होने से निकले अंगारे सड़क पर चल रहे वाहनों पर गिरने लगे। लोनावाला थाने के एक अधिकारी ने बताया कि सड़क पर चल रहे चार वाहन चालक इस घटना में घायल हो गए और तीन की मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि मृतकों में एक व्यक्ति टैंकर में सवार था। वहीं टैंकर में सवार दो लोग घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और आग पर काबू पा लिया गया है।
फडणवीस ने दुख व्यक्त किया : इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मराठी में ट्वीट कर कहा- तीनों घायलों का इलाज शुरू हो गया है। घटनास्थल पर राज्य पुलिस दल, महामार्ग पुलिस, आईएनएस शिवाजी और फायरब्रिगेड की टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं। आग पर काबू पा लिया गया है। एक तरफ का ट्रैफिक शुरू हो गया है और दूसरी तरफ का ट्रैफिक भी जल्दी शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। (वेबदुनिया/एजेंसी)