Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

आप नेता 25 लाख की लूट के मामले में गिरफ्तार

Webdunia
सोमवार, 20 मार्च 2017 (08:04 IST)
मौजपुर। मौजपुर इलाके में हुई 25 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेता सहित छह युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से 16 लाख रुपए नकद, मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली है। आरोपी नजीब आप पार्टी की यूथ विंग जाफराबाद का अध्यक्ष है। पुलिस का दावा है कि लूट के माले को ठिकाने लगाने में भी उसकी अहम भूमिका रहती थी।
पुलिस उपायुक्त एके सिंगला के अनुसार इंदिरापुरम निवासी विपुल जैन केमिकल का कारोबार करते हैं। बीते 12 मार्च को वह जाफराबाद इलाके में अपने किसी रिश्तेदार से मिलने गए थे। उसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर उनका बैग लूट लिया। इसमें 25 लाख रुपये नकद, मोबाइल फोन एवं कुछ दस्तावेज रखे हुए थे।
 
वारदात के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने एक बदमाश को मौके पर पकड़ लिया था। बचने के लिए उसने गोली चलाई, जिसके लगने से नरेश नामक युवक घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस को पकड़ा गया बदमाश सौंप दिया। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर आरोपी नदीम उर्फ फुरकान को गिरफ्तार कर लिया।
 
वह इस लूट का मुख्य आरोपी था। उसके खिलाफ पहले भी सिविल लाइंस थाने में लूट के दो मामले दर्ज थे। हालांकि मौके से उसके दो साथी रुपये लूटकर फरार होने में कामयाब रहे। सीलमपुर एसीपी शशांक जयसवाल की देखरेख में जाफराबाद थानाध्यक्ष विवेक त्यागी की टीम ने अन्य आरोपियों की तलाश शुरु की। कुछ ही दिनों में पुलिस ने जितेन्द्र उर्फ जॉनी, मो. यूसुफ, नावेद, नजीब और शबाब को गिरफ्तार कर लिया। 
 
छानबीन में पता चला कि नजीब आप पार्टी का नेता है। गिरफ्तार नजीब और नावेद सगे भाई हैं। पूछताछ में आरोपियों ने सिविल लाइंस, बाड़ा हिन्दू राव, पुश्ता उस्मानपुर, सीलमपुर, जाफराबाद याआदि जगहों पर 20 से अधिक लूट की हैं। (एजेंसी)

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सभी देखें

नवीनतम

INDvsNZ टेस्ट में गर्मी से बेहाल हुए दर्शक, लेकिन शुक्र है आज मिल गया पानी

मुस्लिम पूजा स्थलों के अवैध ध्वस्तीकरण पर यथास्थिति का आदेश देने को लेकर क्या बोला सुप्रीम कोर्ट

चक्रवात दाना से ओडिशा में भारी बारिश, जानिए कहा कितना बरसा पानी?

Chhattisgarh: सीआरपीएफ के जवान ने की गोली मारकर आत्महत्या

भीलवाड़ा में पटाखे फोड़ने को लेकर झड़प, कई लोगों को लिया हिरासत में

આગળનો લેખ
Show comments