Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

हिमाचल में नदी में गिरा वाहन, 6 पुलिसकर्मी समेत 7 लोगों की मौत

Webdunia
शुक्रवार, 11 अगस्त 2023 (20:09 IST)
Vehicle fell in Siul River : चंबा जिले में शुक्रवार को भूस्खलन के बाद एक वाहन के सिउल नदी में गिर जाने से 6 पुलिसकर्मी समेत 7 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए। एक बड़ा पत्थर वाहन के ऊपर आ गिरा, जिसकी वजह से उसका संतुलन बिगड़ गया। विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने दुर्घटना के संबंध में उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
 
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने दुर्घटना के संबंध में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। अधिकारियों के मुताबिक, बैरागढ़ से तिस्सा की ओर जा रहे वाहन में 11 लोग सवार थे। दुर्घटना चंबा जिले के चौराह इलाके में तरवाई पुल के समीप हुई।
 
पुलिस ने बताया कि एक बड़ा पत्थर वाहन के ऊपर आ गिरा, जिसकी वजह से उसका संतुलन बिगड़ गया और वाहन फिसलकर नदी में जा गिरा। पुलिस के मुताबिक, मृतकों में छह पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, जो चंबा सीमा पर तैनात द्वितीय भारतीय रिजर्व बटालियन का हिस्सा थे। उनकी पहचान राकेश गोरा, प्रवीण टंडन, कमलजीत, सचिन, अभिषेक और लक्ष्य कुमार के रूप में हुई है जबकि सातवां मृतक चंद्ररू राम स्थानीय निवासी था।
 
घटना पर शोक प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मृतकों के परिजन को तुरंत मुआवजा राशि देने और घायलों का बेहतर इलाज करवाने के लिए जिला प्राधिकारियों को निर्देश दिया।
 
इस बीच चौराह से भाजपा विधायक हंसराज ने कहा कि कड़े प्रयासों के साथ इस मार्ग को उन्होंने बंद करवाया था क्योंकि यह यात्रा के लिए सुरक्षित नहीं है लेकिन मौजूदा सरकार ने इस इलाके में बार-बार भूस्खलन होने की बात मालूम होने के बावजूद मार्ग को फिर से खोल दिया।
 
यहां जारी एक बयान के मुताबिक, पार्टी की राज्य इकाई के उपाध्यक्ष राज ने दुर्घटना के संबंध में उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिस लोक निर्माण विभाग अधिकारी की वजह से इतनी जानें गईं उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?

पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को दिग्विजय सिंह की नसीहत

बाल संत अभिनव अरोड़ा से गुस्‍साए स्वामी रामभद्राचार्य, स्टेज से उतारा-कहा नीचे उतरो

शुक्रवार को फिर मिली 25 से ज्‍यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

सभी देखें

नवीनतम

क्या जर्मन कारोबारों के लिए चीन की जगह ले सकता है भारत?

इजराइल का ईरान पर पलटवार, IDF की ईरानी सैन्य ठिकानों पर एयर स्ट्राइक

चीन के साथ समझौते का क्या निकला नतीजा, उत्तरी सैन्य कमांडर ने दिया यह बयान

Burger King Murder Case में आरोपी लेडी डॉन अनु धनखड़ नेपाल सीमा से गिरफ्तार

अहमदाबाद में 48 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार, वापस भेजा जाएगा स्वदेश

આગળનો લેખ
Show comments