Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

बिहार में चमकी बुखार से हाहाकार, 57 बच्चों की मौत

बिहार में चमकी बुखार से हाहाकार, 57 बच्चों की मौत
, शुक्रवार, 14 जून 2019 (12:35 IST)
बिहार के मुजफ्फरनगर में चमकी बुखार का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीमारी ने शहर में अब तक 57 लोगों की जान ले ली।
 
चमकी बुखार को एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम के नाम से भी जाता है। 46 बच्चों की मौत श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हुई है जबकि 8 बच्चे केजरीवाल अस्पताल में जान गंवा चुके हैं। मरने वाले बच्चों की उम्र एक से सात साल के बीच है।
 
webdunia
इस साल जनवरी से कुल 179 संदिग्ध एईएस मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने दावा किया है कि अधिकांश मौतें हाइपोग्लाइसीमिया (शरीर में अचानक शुगर की कमी) के कारण हुई हैं। इसका कारण इस इलाके में चिलचिलाती गर्मी, नमी और बारिश का न होना बताया जा रहा है। कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि बच्चों की मौत की वजह लीची को बताया जा रहा था।
 
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने एसकेएमसीएच प्रशासन से बीमारी के संबंध में रिपोर्ट मांगी है। दिल्ली से एक डॉक्टरों की टीम भी मुजफ्फरनगर भेजी जा रही है। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

इमरान की मौजूदगी में वैश्विक मंच पर पीएम नरेन्द्र मोदी का पाकिस्तान पर हमला