Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

MP : खरगोन में मटका कुल्फी खाने से 55 लोग प्वाइजनिंग का शिकार, 25 बच्चे भी शामिल

MP : खरगोन में मटका कुल्फी खाने से 55 लोग प्वाइजनिंग का शिकार, 25 बच्चे भी शामिल
, गुरुवार, 6 अप्रैल 2023 (18:13 IST)
खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में स्थित एक मंदिर के वार्षिक मेले के दौरान मटका कुल्फी के सेवन से आधा दर्जन गांव के 25 बच्चों समेत 55 लोग फूड प्वाइजनिंग से प्रभावित हो गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दौलत सिंह चौहान के मुताबिक फूड प्वाइजनिंग के चलते पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत को लेकर कल रात 25 बच्चों समेत 55 लोग जिला अस्पताल में भर्ती किए गए।

उन्होंने बताया कि सभी की हालत स्थिर है और आज चिकित्सकों के परीक्षण के बाद ही उन्हें डिस्चार्ज करने का निर्णय लिया जाएगा।
 
जिला अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर डॉ. दिलीप सेप्टा ने बताया कि मरीज रात्रि 3:00 बजे तक आते रहे। 2 बच्चों की स्थिति ज्यादा नाजुक थी, लेकिन उपचार के बाद वह भी फिलहाल स्थिर है। आज सुबह भी 13 लोग जिला अस्पताल में भर्ती हुए।
 
ग्रामीण दिनेश कुशवाह ने बताया कि मंदिर क्षेत्र में उन्होंने अपनी तीन वर्षीय पोती के साथ मटका कुल्फी का सेवन किया था और इसके बाद तकलीफ आरंभ हो गई। उन्होंने बताया कि करीब 60 लोगों ने मटका कुल्फी का सेवन किया था।
 
जिला पंचायत खरगोन के उपाध्यक्ष बापू सिंह परिहार ने बताया कि छटल गांव और राजपुरा के समीप रेणुका मंदिर माता मंदिर पर प्रतिवर्ष वार्षिक मेला लगता है और इस दौरान छटल गांव, घट्टी, बड़गांव, राजपुरा, नागझिरी और बल गांव के ग्रामीण यहां शामिल होते हैं। घटना की सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस वाहन की सहायता से प्रभावितों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
 
घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम ओम नारायण सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के निर्देश पर कुल्फी का सैंपल लेकर परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि विजय कुशवाह नामक व्यक्ति ने मटका कुल्फी बनाकर बेची थी। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Indore Bus Hijack Case : बदमाशों ने बंदूक की नोक पर बस को किया हाईजैक, घंटों तक शहर में घुमाया