Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

UP PET : मुन्नाभाइयों पर भारी पड़ी STF, कक्ष निरीक्षक समेत 50 लोग गिरफ्तार

Webdunia
रविवार, 29 अक्टूबर 2023 (17:20 IST)
UP PET Exam 2023 : उत्तर प्रदेश में पीईटी परीक्षा (PET Exam) में पहले ही दिन तमाम डिवाइस की मदद से परीक्षा पास कराने का दावा करने वाले मुन्नाभाइयों पर एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ ने सॉल्वर गैंग के सरगना के साथ ही नकल कराने वाले कक्ष निरीक्षक समेत 50 लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
खबरों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से यूपी पीईटी परीक्षा (UP PET Exam) का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई शातिर मुन्‍नाभाइयों का खेल बिगाड़ दिया है, जो कि परीक्षार्थियों को तमाम डिवाइस की मदद से परीक्षा दिलवा रहे थे। 
 
परीक्षा के पहले ही दिन एसटीएफ ने सॉल्वर गैंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पेपर सॉल्व कराने वाले गैंग के सरगना, नकल कराने वाले कक्ष निरीक्षक समेत 50 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ ने ये गिरफ्तारियां बांदा, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर और नोएडा समेत अलग-अलग जिलों से की हैं।
 
पकड़े गए आरोपियों ने स्वीकारा है कि जिनके स्थान पर वे परीक्षा दे रहे थे वे उनके रिश्तेदार, मित्र या भतीजे और भाई हैं। उन्होंने बायोमेट्रिक के साथ ही आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेजों में फेरबदल कराया था। ये आरोपी मोबाइल फोन के जरिए अभ्यर्थियों से संपर्क करते थे और उनके स्थान पर मिलती-जुलती शक्ल वाले व्यक्ति से परीक्षा दिलवाते थे।
 
खबरों के अनुसार, ये मुन्‍नाभाई कोचिंग सेंटर के जरिए परीक्षा पास कराने के खेल में शामिल थे। उन्होंने परीक्षा में पास कराने के लिए बतौर एडवांस में कुछ रकम ली थी, बाकी रकम परीक्षा में पास होने के बाद ली जानी थी। इस दौरान एसटीएफ की टीम को परीक्षा केंद्रों के अंदर से डिवाइस भी मिली है।
 
यूपी पीईटी की परीक्षा 2 दिवसीय कार्यक्रम के तहत 28 और 29 अक्टूबर को आयोजित की जा रही है। परीक्षा 2 पालियों में हो रही है। 35 जिलों के 1058 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 20 लाख 7 हजार 553 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election : संजय सिंह बोले- महाराष्‍ट्र में AAP नहीं लड़ेगी चुनाव, केजरीवाल करेंगे MVA के लिए प्रचार

शनिवार को 30 से ज्यादा उड़ानों में बम होने की मिली धमकी, दिल्‍ली में एक आरोपी गिरफ्तार

मप्र कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित, नई टीम में इन्हें मिली जगह...

सरकार भविष्य के लिए तैयार कौशल प्रशिक्षण देने को प्रतिबद्ध : प्रधानमंत्री मोदी

अमेरिका ने अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को निकाला, विशेष विमान से कराई वतन वापसी

આગળનો લેખ
Show comments