Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

UP PET : मुन्नाभाइयों पर भारी पड़ी STF, कक्ष निरीक्षक समेत 50 लोग गिरफ्तार

Webdunia
रविवार, 29 अक्टूबर 2023 (17:20 IST)
UP PET Exam 2023 : उत्तर प्रदेश में पीईटी परीक्षा (PET Exam) में पहले ही दिन तमाम डिवाइस की मदद से परीक्षा पास कराने का दावा करने वाले मुन्नाभाइयों पर एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ ने सॉल्वर गैंग के सरगना के साथ ही नकल कराने वाले कक्ष निरीक्षक समेत 50 लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
खबरों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से यूपी पीईटी परीक्षा (UP PET Exam) का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई शातिर मुन्‍नाभाइयों का खेल बिगाड़ दिया है, जो कि परीक्षार्थियों को तमाम डिवाइस की मदद से परीक्षा दिलवा रहे थे। 
 
परीक्षा के पहले ही दिन एसटीएफ ने सॉल्वर गैंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पेपर सॉल्व कराने वाले गैंग के सरगना, नकल कराने वाले कक्ष निरीक्षक समेत 50 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ ने ये गिरफ्तारियां बांदा, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर और नोएडा समेत अलग-अलग जिलों से की हैं।
 
पकड़े गए आरोपियों ने स्वीकारा है कि जिनके स्थान पर वे परीक्षा दे रहे थे वे उनके रिश्तेदार, मित्र या भतीजे और भाई हैं। उन्होंने बायोमेट्रिक के साथ ही आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेजों में फेरबदल कराया था। ये आरोपी मोबाइल फोन के जरिए अभ्यर्थियों से संपर्क करते थे और उनके स्थान पर मिलती-जुलती शक्ल वाले व्यक्ति से परीक्षा दिलवाते थे।
 
खबरों के अनुसार, ये मुन्‍नाभाई कोचिंग सेंटर के जरिए परीक्षा पास कराने के खेल में शामिल थे। उन्होंने परीक्षा में पास कराने के लिए बतौर एडवांस में कुछ रकम ली थी, बाकी रकम परीक्षा में पास होने के बाद ली जानी थी। इस दौरान एसटीएफ की टीम को परीक्षा केंद्रों के अंदर से डिवाइस भी मिली है।
 
यूपी पीईटी की परीक्षा 2 दिवसीय कार्यक्रम के तहत 28 और 29 अक्टूबर को आयोजित की जा रही है। परीक्षा 2 पालियों में हो रही है। 35 जिलों के 1058 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 20 लाख 7 हजार 553 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को बीमा कारोबार के लिए RBI से मिली मंजूरी

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Canada india Conflict : भारत की फटकार के बाद कैसे बदले कनाडा के सुर, अपनी ही बात से पलटे Trudeau

श्रीनगर में इस मौसम की सबसे ठंडी रात, तापमान शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे

LIVE: महाराष्ट्र- झारखंड विधानसभा चुनाव में किसके सिर सजेगा ताज? खरगे ने किया बड़ा दावा

આગળનો લેખ
Show comments