Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

बेंगलुरु में निर्माणाधीन इमारत ढहने से 5 लोगों की मौत, बचाव अभियान जारी

बेंगलुरु में निर्माणाधीन इमारत ढहने से 5 लोगों की मौत, बचाव अभियान जारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 23 अक्टूबर 2024 (10:57 IST)
Under construction building collapses in Bengaluru: कर्नाटक में बेंगलुरु के बाबूसापल्या में एक निर्माणाधीन इमारत ढह (building collapses) जाने के बाद खोज एवं बचाव अभियान के दौरान 4 और लोगों के शव बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इन शवों के मिलने के बाद हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या अब 5 हो गई है।ALSO READ: हिमाचल में देखते ही देखते नदी में समा गई 4 मंजिला इमारत
 
पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार को हुई थी जिसके बाद से ही अग्निशमन एवं आपातकालीन विभाग, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल की टीम घटनास्थल पर राहत-बचाव अभियान चला रही हैं। उसने बताया कि यह घटना उस दौरान हुई, जब बेंगलुरु में भारी बारिश हो रही थी।ALSO READ: बेंगलुरु में बढ़े प्रॉपर्टी के दाम, आवास हुए 90 प्रतिशत महंगे, द्वारका एक्सप्रेसवे पर दाम 79 प्रतिशत चढ़े
 
webdunia
पूर्वी बेंगलुरु के पुलिस उपायुक्त डी. देवराज ने बताया कि अब तक 5 शव निकाले जा चुके हैं और 5 अन्य घायल हैं। मलबे में अभी अन्य 3 लोगों के फंसे होने की आशंका है और उन्हें ढूंढने के लिए बचाव अभियान जारी है।

उन्होंने बताया कि अब तक 13 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि यह 7 मंजिल इमारत थी। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार पूरी इमारत ही ढह गई है जिससे लोग उसके मलबे में दब गए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

वायनाड में आज प्रियंका गांधी का शक्ति परीक्षण, दाखिल करेंगी नामांकन