Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Mumbai में हिजबुल्ला प्रमुख नसरल्ला के समर्थन में कैंडल मार्च, 30 लोगों पर मुकदमा

Nasrallah
मुंबई , गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024 (19:05 IST)
Hezbollah chief Nasrallah News : लेबनान में इजराइली हमलों में हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला की मौत के बाद मुंबई के गोवंडी इलाके में बिना अनुमति के मोमबत्ती जुलूस निकालकर विरोध जताने के लिए पुलिस ने करीब 30 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
 
अधिकारी ने बताया कि मंगलवार शाम को इमामवाड़ा और बैंगनवाड़ी इलाके के बीच जुलूस निकाला गया जो पुलिस उपायुक्त (ऑपरेशन) द्वारा 12 सितंबर को जारी किए गए निषेधाज्ञा का उल्लंघन है।
उन्होंने बताया कि 36 वर्षीय पुलिसकर्मी को व्हाट्सएप पर प्रदर्शन का एक वीडियो मिला, जिसमें कुछ लोग फलस्तीन के समर्थन और इजराइल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे थे। अधिकारी ने बताया कि ‘कैंडल मार्च’ के दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथ में नसरल्ला के पोस्टर लिए हुए थे।
उन्होंने बताया कि शिवाजी नगर थाना पुलिस ने बुधवार शाम को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत सात लोगों की पहचान की और 20 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ ‘एक लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा’ और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। लेबनान की राजधानी बेरूत पर 28 सितंबर को इजराइली हवाई हमले में हिजबुल्ला प्रमुख नसरल्ला मारा गया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Punjab : किसानों ने किया रेल रोको आंदोलन, कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित