Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

बिहार में जहरीली शराब से पिछले 3 दिनों में गई 24 की जान, तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना

Webdunia
शुक्रवार, 5 नवंबर 2021 (12:06 IST)
पटना। बिहार के गोपालगंज और पश्चिम चंपारण जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। अन्य खबरों के मानें तो पिछले 3 दिनों में 28 लोगों की जान जहरीली शराब से जा चुकी है। 
 
गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉ. नवलकिशोर चौधरी ने जिले के महम्मदपुर गांव में 9 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की पुष्टि की है। ग्रामीणों के अनुसार जहरीली शराब पीने से अब तक 13 लोगों की मौत हुई है। बुधवार को 8 लोगों की मौत हुई थी। गुरुवार की सुबह तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई।
 
पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि संदिग्ध मौत के मामले की तफ्तीश की जा रही है। शवों का पोस्टमार्टम और विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एसएफएल) के माध्यम से जांच कराई जा रही है।
 
रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर लोगों की मौत किस वजह से हुई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
 
पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार नौतन थाना क्षेत्र के दक्षिणी तेलहुआ गांव में गुरुवार की सुबह जहरीली शराब से 8 लोगों की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार बुधवार की देर शाम एक टोले के लोगों ने शराब पी थी और उसके कुछ देर बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी।
 
सभी को आनन-फानन में नजदीकी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में बच्चा यादव, महाराज यादव, हनुमंत सिंह, मुकेश पासवान, जवाहर सहनी, उमा साह, रमेश सहनी और राम प्रकाश राम शामिल हैं।

कई लोग अभी भी गंभीर रूप से बीमार हैं। बेतिया के पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने कहा कि वे खुद इस मामले को देख रहे हैं। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्‍शा नहीं जाएगा।

तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना : राज्य में हुई इन मौतों पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने अपने एक ट्वीट में कहा कि इस दर्दनाक घटना पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करता हूं।
<

“जब गड़बड़ चीज पीजियेगा तो आप चले जाइयेगा”- नीतीश जी

शराबबंदी पर बड़बड़ करने वालों के राज में विगत 3 दिनों में ही जहरीली शराब से 50 से अधिक मौतें हो चुकी है।

मुख्यमंत्री स्वयं, प्रशासन, माफिया और तस्कर पुलिस पर कारवाई की बजाय पीने वालों को कड़ा सबक सिखाने की धमकी देते रहते है। pic.twitter.com/56WTi9RCVR

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 5, 2021 >ईश्वर शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। बिहार को पलायन के साथ-साथ इस दर्द को भी सहना पड़ता है।

मुख्यमंत्री जश्न में मस्त हैं, इसलिए उन्हें इन घटनाओं का संज्ञान लेने और संवेदना प्रकट करने का समय भी नहीं है।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: कौन होगा महाराष्‍ट्र का मुख्‍यमंत्री, भाजपा विधायक दल की होगी बैठक

LIVE: महाराष्‍ट्र में रुझानों में महायुति की सरकार, महागठबंधन का हाल बेहाल

LIVE: झारखंड में रुझानों में हेमंत सोरेन की सरकार, JMM गठबंधन को कितनी सीटें

विजयपुर उपचुनाव में कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत हारे, गुटबाजी और भितरघात भाजपा पर पड़ी भारी

LIVE: जीत के बीच फडणवीस को अमित शाह का कॉल, शिंदे बोले, ज्यादा सीट मतलब CM नहीं

આગળનો લેખ
Show comments