Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पुलवामा में 2 आतंकी ढेर, 1 जवान शहीद

पुलवामा में 2 आतंकी ढेर, 1 जवान शहीद
webdunia

सुरेश एस डुग्गर

, मंगलवार, 23 जून 2020 (10:02 IST)
जम्मू। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के बंडजू इलाके में रातभर चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने समाचार भिजवाए जाने तक 2 आतंकियों को ढेर कर दिया था। इस मुठभेड़ में 1 सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो चुका था और आतंकियों के छुपे होने की आशंका के चलते फिलहाल तलाशी अभियान जारी था।
 
अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा में मंगलवार की सुबह एक बार फिर भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। मुठभेड़ में अब तक 2 आतंकी मारे जा चुके हैं जबकि 1 जवान शहीद बताया जा रहा है। भारतीय सुरक्षाबलों ने अभी भी पूरे इलाके को घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है है। खबर है कि अभी भी कई आतंकी इलाके में छुपे हुए हैं।
 
जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलवामा के बंडजू इलाके में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि सीआरपीएफ का 1 जवान भी शहीद हो गया। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी पुलवामा के बंदजू गांव में छुपे हुए हैं और किसी बड़े हमले की साजिश रच रहे हैं। खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मिलकर एक संयुक्त टीम तैयार की और बंडजू गांव को घेर लिया। गांव में जैसे ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, वैसे ही आतंकी एक घर में छुपकर फायरिंग करने लगे।
गोली चलने की आवाज सुनते ही भारतीय जवानों ने भी फायरिंग शुरू कर दी। काफी देर तक दोनों ओर से चली फायरिंग में 2 आतंकियों को मार गिराया गया। क्रॉस फायरिंग में 1 सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि 2 दिन पहले जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के जादिबल इलाके में मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

भगवान जगन्नाथ रथयात्रा Live : रथयात्रा से पहले मंदिर सैनेटाइज