Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

असम में जापानी इंसेफेलाइटिस से 2 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 41 हुई

असम में जापानी इंसेफेलाइटिस से 2 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 41 हुई
, सोमवार, 25 जुलाई 2022 (22:52 IST)
गुवाहाटी। असम में सोमवार को जापानी इंसेफलाइटिस (जेई) से 2 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद इससे इस महीने मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने बयान जारी कर इस बारे में जानकारी देते कहा है कि राज्य में सोमवार को जेई के 14 नए मामले दर्ज किए जिससे इस महीने इस बीमारी से ग्रस्त लोगों की संख्या 266 हो गई। इसमें कहा गया है कि दोनों मौत हैलाकांडी जिले में हुई हैं।
 
बयान के अनुसार बिश्वनाथ और नगांव जिलों में 3-3, सोनितपुर और धेमाजी जिलों में 2-2, बोंगईगांव, दरांग, गोलाघाट और होजई जिलों से 1-1 मामले सामने आए। इसमें कहा गया है कि राज्य ने रविवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया था और न ही इससे किसी के मरने की सूचना थी। बयान के अनुसार सभी जिलों ने एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) और जेई पर जिला रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

प्रियंका गांधी ने मुक्केबाज लवलीना के प्रति जताया समर्थन, कहा- सरकार हरसंभव कदम उठाए