Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

आधी रात को 10KM दौड़ते हुए घर जाता है 19 साल का यह लड़का, वायरल वीडियो में सुनिए दिल को छूने वाली कहानी

Webdunia
सोमवार, 21 मार्च 2022 (10:26 IST)
एक 19 साल के युवा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लाखों लोग देख रहे हैं। इस वीडियो को काफी पसंद और शेयर भी किया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि 19 साल के प्रदीप मेहरा आधी रात में पीठ पर बैग टांगकर दौड़ रहे हैं। लेकिन जब उनसे फिल्म निर्देशक विनोद कापड़ी ने चलती कार में पूछा कि आप क्यों दौड़ रहे हैं तो इसका जवाब सुनकर हर कोई उनकी मेहनत और जज्बे की तारीफ कर रहा है। प्रदीप के साथ बातचीत का यह वीडियो विनोद कापड़ी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 
 
फिल्म निर्माता विनोद कापड़ी ने देर रात चलती कार में प्रदीप का एक वीडियो शूट किया है। इसमें देखा जा सकता है कि विनोद सड़क पर दौड़ रहे हैं। इस वीडियो को विनोद कापड़ी ने रविवार की शाम को पोस्ट किया था। इसके बाद सिर्फ कुछ घंटों में यह वीडियो वायरल हो गया और इसे अभी तक तकरीबन 30 लाख लोग देख चुके हैं। बड़ी बात यह है कि आधी रात को जब विनोद कापड़ी ने प्रदीप को कार में बैठने का प्रस्ताव दिया तो उसने इसे ठुकरा दिया।
<

Watch #PradeepMehra’s 20 second SPRINT to lift your Monday SPIRITS https://t.co/UnHRbJPdNa pic.twitter.com/nLAVZxwauq

— Vinod Kapri (@vinodkapri) March 21, 2022 >
सेना में शामिल होने के लिए लगाता है दौड़ : वीडियो में कापड़ी प्रदीप से कहते हैं-  आ जा छोड़ देता हूं तुमको तो प्रदीप कहते हैं नहीं , मैं दौड़कर ही घर जाऊंगा। जब प्रदीप से पूछा गया कि दौड़ते हुए क्यों जा रहे हो तो वह कहते हैं मैं हमेशा दौड़कर ही घर जाता हूं। प्रदीप ने बताया कि वह सेक्टर 16 स्थित मैकडोनल्ड्स में का करते हैं। जब उनसे कहा जाता है कि आपको कार से छोड़ देते हैं तो वे कहते हैं कि अगर कार से गया तो दौड़ने का समय नहीं मिलेगा। आखिर आधी रात में दौड़ने के पीछे क्या वजह है, इस सवाल के जवाब में प्रदीप कहते हैं कि सेना में शामिल होने के लिए दौड़ रहा हूं।
 
दीप कहते हैं कि मैं 10 किलोमीटर दौड़ता हूं और इसके बाद घर जाकर खाना बनाऊंगा। यही नहीं विनोद जब कहते हैं कि मेरे घर चलो साथ में खाएंगे तो प्रदीप कहते हैं कि मेरा भाई भूखा रह जाएगा। प्रदीप कहते हैं कि उनका बड़ा भाई रात में ड्यूटी पर जाता है। वह रात की शिफ्ट में काम करता है। ये मेरा रोज का रूटीन है, मैं रोज रात में दौड़ते हुए जाता हूं, अगर मैं कार से गया तो मेरा रुटीन बिगड़ जाएगा।
 
अस्पताल में भर्ती मां : प्रदीप बताते हैं कि वह उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले हैं। प्रदीप कहते हैं कि मैं इसलिए सुबह नहीं दौड़ सकता हूं क्योंकि मुझे सुबह जल्दी जाना होता है, खाना बनाना होता है। प्रदीप बताते हैं कि उनकी मां अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है और प्रदीप नोएडा में अपने भाई के साथ रहते हैं। विनोद कापड़ी जब प्रदीप से कहते हैं कि यह वीडियो वायरल होगी तो प्रदीप कहते हैं कि मुझे कौन पहचानेगा। लेकिन जब फिर से विनोद पूछते हैं कि अगर वायरल हुई तो, इसके जवाब में प्रदीप कहते हैं कि तो क्या हुआ मैं कोई गलत काम तो कर नहीं रहा हूं।

सम्बंधित जानकारी

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

फिर मिली 70 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी

कमला हैरिस ने साधा ट्रंप पर निशाना, बताया राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य

अखिलेश ने राहुल के साथ अपनी तस्वीर की साझा, कहा- संविधान, आरक्षण और सौहार्द को बचाना है

चक्रवाती तूफान दाना की दहशत, 5 घंटे रहेंगे सबसे खतरनाक, सैकड़ों फ्लाइट और ट्रेनें रद्द

नशे का सौदा करने पहुचीं पूर्व विधायक सत्कार कौर, रंगे हाथों पकड़ी गईं, कांग्रेस की विधायक थीं, बाद में ज्‍वॉइन की बीजेपी

આગળનો લેખ
Show comments