Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

तेलंगाना में गैस कटर से काटी खिड़की, बैंक से 19 किलो सोना चोरी

state bank of india

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 20 नवंबर 2024 (12:18 IST)
telangana crime news : तेलंगाना के वारंगल जिले में भारतीय स्टेट बैंक की एक ब्रांच से चोरों ने 13.6 करोड़ रुपए मूल्य के 19 किलोग्राम से अधिक सोने के आभूषण चुरा लिए। चोरों को पकड़ने के लिए चार टीम गठित की गई हैं और मामले की जांच जारी है।
 
पुलिस ने बताया कि चोर रायपर्ती मंडल स्थित बैंक की शाखा में गैस कटर से खिड़की काटकर घुसे और मुख्य तिजोरी से करीब 19.5 किलोग्राम वजन के सोने के आभूषण चुराकर फरार हो गए। हादसे के वक्त बैंक में चौकीदार मौजूद नहीं था।
 
अगले दिन मंगलवार को जब बैंककर्मी बैंक पहुंचे तो लूट की जानकारी हुई। इस पर बैंक कर्मचारियों को पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि 2 साल पहले भी इसी बैंक में चोरी हुई थी। 
 
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा क्षतिग्रस्त पाया गया और चोर बैंक से डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) भी ले गए। हालांकि जल्दबाजी वे गैस कटर घटनास्थल पर ही छोड़ गई।
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

रेलवे का बड़ा कदम, 1000 नई सामान्य बोगियां 370 ट्रेनों में जोड़ी जाएंगी