Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

बेंगलुरु में गाड़ी से पटाखे उतारते समय दुकान में लगी आग, 14 लोगों की मौत

बेंगलुरु में गाड़ी से पटाखे उतारते समय दुकान में लगी आग, 14 लोगों की मौत
, रविवार, 8 अक्टूबर 2023 (10:39 IST)
Bangluru cracker : बेंगलुरु के अनेकल तालुक के अट्टीबेले इलाके में स्थित पटाखे की एक दुकान में आग लगने से 2 और लोगों की मौत के बाद घटना में मरने वाले लोगों की कुल संख्या रविवार को 14 हो गई।
 
घटना शनिवार दोपहर 3:30 बजे हुई, जब एक वाहन से पटाखों के डिब्बों को उतारने का काम जारी था। आग लगने से 12 लोगों की जलकर मौत हो गई थी, जबकि 2 अन्य लोगों ने रविवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
 
पुलिस के अनुसार, नवरात्रि और दीपावली के मद्देनजर दुकान में लाखों रुपये के पटाखे रखे हुए थे, जिनमें आग लगने से विस्फोट होने लगा। उसने बताया कि आग की वजह से दुकान के आस-पास खड़े वाहन जलकर खाक हो गए।
 
उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने शनिवार को घटनास्थल का दौरा किया था और घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने घटना में लोगों की मौत पर संवेदना प्रकट की है।
 
पुलिस के मुताबिक, मृतकों में ज्यादातर पटाखे की दुकान में काम करने वाले कर्मचारी शामिल हैं, जिनकी पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
 
पुलिस अधीक्षक (बेंगलुरु देहात) मल्लिकार्जुन बालादंडी ने कहा कि जिस वक्त आग लगी, उस वक्त कुछ कर्मचारी दुकान के अंदर काम कर रहे थे। दमकल की नौ से ज्यादा गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया।
 
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपए और मामूली रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

मुख्यमंत्री योगी ने बढ़ाया जवानों का हौंसला, बद्रीनाथ धाम में जयश्री राम गुंजायमान