Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Rajasthan: BJP ने 7 में से 5 सीटों पर हासिल की जीत, BAP के खाते में 1 सीट

Rajasthan: BJP ने 7 में से 5 सीटों पर हासिल की जीत, BAP के खाते में 1 सीट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 23 नवंबर 2024 (18:03 IST)
Rajasthan assembly by election : राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा की 7 सीटों पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 5 पर जीत हासिल की जबकि 1 सीट भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के खाते में गई, वहीं कांग्रेस 1 सीट पर जीत हासिल करती हुई नजर आ रही है।  आयोग के मुताबिक दौसा सीट पर कांग्रेस की जीत लगभग तय मानी जा रही है, जहां सभी दौर की मतगणना के बाद पार्टी के प्रत्याशी दीनदयाल 2300 मतों से आगे हैं।ALSO READ: 15 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे
 
भाजपा ने ये सीटें जीतीं : निर्वाचन आयोग ने शनिवार को जयपुर में मतगणना के बाद परिणाम जारी किए। आयोग के मुताबिक भाजपा ने झुंझुनू (राजेंद्र भांबू), देवली-उनियारा (राजेंद्र गुर्जर), खींवसर (रेवंतराम डांगा), सलूंबर (शांता अमृतलाल मीणा) और रामगढ़ (सुखवंत सिंह) सीटों पर जीत हासिल की, वहीं भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार अनिल कुमार कटारा ने चौरासी विधानसभा सीट जीत दर्ज की। आयोग के मुताबिक दौसा सीट पर कांग्रेस की जीत लगभग तय मानी जा रही है, जहां सभी दौर की मतगणना के बाद पार्टी के प्रत्याशी दीनदयाल 2300 मतों से आगे हैं।ALSO READ: विजयपुर उपचुनाव में कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत हारे, गुटबाजी और भितरघात भाजपा पर पड़ी भारी
 
भाजपा ने दौसा सीट पर कैबिनेट मंत्री किरोड़ी मीणा के भाई जगमोहन को चुनाव मैदान में उतारा था और उनकी हार मीणा के लिए राजनीतिक झटका होगी। विधानसभा की जिन 7 सीटों पर चुनाव हुए हैं उनमें से 4 कांग्रेस के पास थीं जबकि भाजपा, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) और बीएपी के पास 1-1 सीट थी। बीएपी ने चौरासी की अपनी सीट बरकरार रखी है जबकि आरएलपी को अपनी खींवसर सीट पर हार का सामना करना पड़ा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

LIVE: विनोद तावड़े बोले- आज रात या कल तक तय हो जाएगा महाराष्ट्र का CM