Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ में भीषण सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मौत, अनेक घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024 (19:07 IST)
Horrible road accident in Rajasthan: राजस्थान के सीकर (Sikar) जिले में मंगलवार अपराह्न एक भीषण सड़क हादसे (road accident) में 12 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 30 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने जयपुर में बताया कि घटना लक्ष्मणगढ़ (Laxmangarh) में अपराह्न करीब 2 बजे की है, जब सालासर से आ रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर के नीचे दीवार से टकरा गई जिससे इससे बस का चालक की तरफ वाला हिस्सा तहस-नहस हो गया।
 
12 लोगों की मौत की सूचना : सीकर के पुलिस महानिरीक्षक सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि 12 लोगों की मौत की सूचना है। जो घायल हैं, उनमें से कुछ को जयपुर रेफर किया गया है और बाकी का स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।  चिकित्सकों की टीम लगी हुई है और प्रशासन ने तमाम व्यवस्थाएं की हैं। बस में सवार अधिकांश यात्री स्थानीय थे। मृतकों और घायलों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है और घटना के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।ALSO READ: इस समय सड़क दुर्घटनाओं में होती है सबसे ज्‍यादा लोगों की मौत, परिवहन विभाग की रिपोर्ट में सामने आए आंकड़े
 
जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि सालासर से लक्ष्मणगढ़ आ रही निजी बस फ्लाईओवर के पास से मुड़ना था लेकिन संभवत: तेज गति के कारण चालक बस को मोड़ नहीं पाया और चालक की तरफ वाला हिस्सा फ्लाईओवर की दीवार से जा टकराया। हादसा इतना भीषण था कि बस का एक तरफ का हिस्सा तहस-नहस हो गया। मृतकों में विनीता (32), सीमा (22), किरण कंवर, कमला (35), बनारसी (55), आदित्य (16) तथा प्रमोद सिंह (35) शामिल हैं।ALSO READ: पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत
 
मुख्यमंत्री ने जताया शोक : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर शोक जताते हुए घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोक-संतप्त परिवारजनों के साथ हैं। शर्मा के अनुसार संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।ALSO READ: हाथरस में हाईवे पर भीषण दुर्घटना, 15 लोगों की मौत, 13 घायल
 
कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं लक्ष्मणगढ़ से विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने भी हादसे पर शोक जताया है और 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि लक्ष्मणगढ़ में भीषण सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत का हृदयविदारक समाचार सुनकर आहत हूं। दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में अपनों को खोने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। दुर्घटना संज्ञान में आते ही घायलों के त्वरित उपचार एवं हरसंभव सहायता के लिए स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से बात की है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

Adani Group को लेकर AAP नेता संजय सिंह ने किया यह दावा...

दिल्ली में दिखी छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की झलक, सशक्त भारत के निर्माण में बड़ी भूमिका

अब Delhi-NCR में भी बिकेंगे नंदिनी के ये उत्‍पाद

LIVE: अडाणी को बड़ा झटका, केन्या ने रद्द किया 700 मिलियन डॉलर का करार

Manipur Violence : मणिपुर के हालात को लेकर कांग्रेस ने किया यह दावा

આગળનો લેખ
Show comments