जयपुर। भारतीय जनता पार्टी में विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के विरोध में विधायक एवं पूर्व विधायक तथा कई मंडल अध्यक्षों ने पार्टी के खिलाफ बगावत करते हुए पार्टी छोड़ने की घोषणा की है।
डूंगरगढ़ से भाजपा विधायक किसनाराम नाई ने टिकट नहीं मिलने पर पार्टी छोड़ने के साथ भारत वाहिनी पार्टी से चुनाव लड़ने का घोषणा की है। इसी तरह पूर्व विधायक अशोक नागपाल ने सूरतगढ़ से टिकट नहीं मिलने पर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। नागपाल गंगानगर से चुनाव लड़ेंगे।
बासवाड़ा से पंचायती राज मंत्री धनसिंह रावत को टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर कई मंडल अध्यक्षों ने पार्टी छोड़ने की घोषणा की है। इसी तरह जहाजपुर में शिवजीराम मीणा को टिकट नहीं मिलने से उनके समर्थकों ने भीलवाड़ा में पार्टी कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया।
बगावत के बीच भाजपा में शेष 38 सीटों पर उम्मीदवार तय करने के लिए पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक मुख्यमंत्री निवास पर शुरू हुई है। श्रममंत्री जसवंत यादव सहित कई नेताओं ने कोर ग्रुप के सदस्यों से मुलाकात की है। (वार्ता)