Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

मुलायमसिंह ने की रेल बजट की सराहना

मुलायमसिंह ने की रेल बजट की सराहना
नई दिल्ली , गुरुवार, 26 फ़रवरी 2015 (18:56 IST)
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने गुरुवार को रेल बजट की सराहना करते हुए कहा कि इसमें नई रेलगाड़ियों की घोषणा जैसे लोकप्रिय उपायों से बचा गया है और रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु ने पिछले बजट में शुरू की गई परियोजनाओं को पूरा करने पर ध्यान देकर अच्छा कदम उठाया है।
 
भाजपा सरकार के लिए यह राहत की बात हो सकती है कि मुलायम सिंह ने बजट की आलोचना करने की बजाय इसके कुछ उपायों की सराहना की है, क्योंकि सरकार के इस पहले पूर्ण रेल बजट पर विपक्षी पार्टियों के साथ शिवसेना जैसे सहयोगी दलों का रुख सकारात्मक नहीं रहा।
 
संसद भवन परिसर में बात करते हुए मुलायम सिंह ने कहा कि बढ़िया काम हुआ है। उन्होंने (प्रभु ने) नई योजनाओं का ऐलान नहीं किया और पिछले उपायों को अमली जामा पहनाने पर जोर देने की बात कही। अगर वे ऐसा करने में सफल रहते हैं तो यह एक बड़ी उपलब्धि होगी।
 
उन्होंने कहा कि पिछले बजटों में रेलमंत्रियों ने जो घोषणाएं की थीं, उनमें से कुछ तो पिछले 15 साल से लंबित हैं। हालत यह है कि जमीन का अधिग्रहण तो कर लिया गया है, लेकिन परियोजना नहीं बन पाई है।
 
उन्होंने कहा कि मैं बजट घोषणाओं से संतुष्ट हूं। कांग्रेस द्वारा बजट की आलोचना करने के बारे में उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या वे इस बात से नाखुश हैं कि उनके राज्य उत्तरप्रदेश के लिए किसी नए प्रस्ताव का ऐलान नहीं किया गया है, उन्होंने कहा कि देश के सबसे बड़े राज्य के साथ हमेशा भेदभाव होता रहा है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati