Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

यूपी योद्धा ने PKL Season 8 के लिए नितेश कुमार को कप्तान नियुक्त किया

Webdunia
गुरुवार, 16 दिसंबर 2021 (14:40 IST)
ग्रेटर नोयडा:पीकेएल की फ्रेंचाइजी, यूपी योद्धा ने 22 दिसंबर से बेंगलुरु में शुरू होने जा रहे पीकेएल के आठवें सत्र के लिए आधिकारिक तौर पर अपने कप्तान की घोषणा कर दी है। सातवें सीजन में यूपी योद्धा के लिए कप्तानी की शुरुआत करने वाले नितेश कुमार को इस साल भी टीम के कप्तान के रूप में बरकरार रखा गया है।

नितेश के पास वर्तमान में एक सीजन में 100 अंक हासिल करने वाले पहले डिफेंडर होने का रिकॉर्ड है जो इन्होने 2018 के पीकेएल सीजन 6 बनाया था जिसके लिए इन्होनें 'सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर' का खिताब भी अपने नाम किया था। यूपी योद्धा का मालिक जीएमआर ग्रुप है।

आगामी सीज़न में अपनी टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार नितेश को आमतौर पर 'एंकल होल्ड के मास्टर' के रूप में जाना जाता है एवं उनके नाम पीकेएल में काफी आकर्षक रिकार्ड्स भी हैं । 67 मैचों में 72.72% नॉटआउट के साथ कुल 224 अंक अर्जित किए थे और यही आंकड़े उन्हें पीकेएल के इतिहास में सबसे मूल्यवान खिलाड़ियों में से एक बनाते हैं।

कप्तान बनने पर निलेश ने कहा, " पिछले सीजन की तरह इस सीजन के लिए भी यूपी योद्धा के कप्तान के रूप में घोषित होना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है, इससे निश्चित रूप से मेरे कंधों पर कुछ और जिम्मेदारियां आएंगी, लेकिन दूसरी तरफ मैं अपनी टीम का नेतृत्व करने के लिए बहुत उत्साहित भी हूं। हमारे पास हमेशा एक मजबूत डिफेन्स रहा है लेकिन इस साल प्रदीप नरवाल और जेम्स के रूप में कुछ घातक रेडरों के जुड़ने से मुझे उम्मीद है कि हम इस बार ज़रूर खिताब अपने नाम करने में सफल होंगें।

आगामी सीज़न की तैयारियों पर आगे टिप्पणी करते हुए नितेश ने कहा, “हम आने वाले सीज़न के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से एक टीम के तौर पर अच्छी तरह से तैयार हैं। हम मेरठ में अपनी अत्याधुनिक अकादमी, यूपी योद्धा बीके कबड्डी अकादमी में एक साथ काफी लंबे समय से अभ्यास करते आये हैं और मुझे विश्वास है कि यह एकजुटता और टीमवर्क इस सीजन में हमारे प्रदर्शन में साफ़ तौर पर दिखाई देगा।

जीएमआर लीग गेम्स के सीईओ कर्नल विनोद बिष्ट ने कहा, “लंबी विचार प्रक्रिया और चर्चा के बाद, इस बार भी हमने नितेश को उनके पिछले साल के प्रदर्शन के आधार पर कप्तान के रूप में चुनने का फैसला किया है। वह एक युवा और प्रतिभाशाली है और खेल को अच्छी तरह से समझता है और टीम के सभी खिलाड़ी उसका सम्मान करते हैं । वह निर्णय लेने में काफी कुशल है और इसी के साथ वह अपनी टीम के सदस्यों के साथ अपने संबंधों और अपने प्रदर्शन के बारे में भी सोचता है। इस सीज़न के लिए भी कप्तान के रूप में नितेश का नाम हमारी पहली पसंद थी।

यूपी योद्धा पीकेएल के आठवें सीजन के उद्घाटन के दिन, यानी 22 दिसंबर को रात 9:30 बजे,भारतीयसमानुसार, गत चैंपियंस बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगी। पीकेएल के सभी मैच शेरेटन ग्रैंड बेंगलुरु व्हाइटफील्ड होटल और कन्वेंशन सेंटर में खेले जाएंगें। इस लीग से जुड़े सभी लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सभी मैच दर्शकों के बिना और बायो-बबल के अंदर खेले जाने वाले हैं।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

पुणे टेस्ट में पानी नहीं मिलने पर दर्शक हुए नाराज, लगाए MCA के खिलाफ नारे

वाशिंगटन सुंदर ने 3 साल बाद वापसी करते हुए मचाया गदर, 7 विकेट चटकाकर लिखा इतिहास

7 विकेट की सुंदर वापसी, न्यूजीलैंड की टीम 259 रनों पर सिमटी

अनूठे प्रयोग से साजिद और नोमान ने इंग्लैंड के 9 विकेट झटके

INDvsNZ: 201 रन 5 विकेट, दूसरे सत्र के बीच हुई बराबरी की टक्कर

આગળનો લેખ
Show comments