जागृत शक्तिपीठ मां विंध्यवासिनी (मिर्ज़ापुर)
मिर्ज़ापुर जिले के विंध्याचल पर्वत में स्थित विंध्यवासिनी मंदिर की महिमा अपरंपार है।
मां गंगा की निर्मल धाराओं के समीप स्थित यह मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक जागृत पीठ माना जाता है।
इस मंदिर की कीर्ति पूरे देश में है। देश के विभिन्न हिस्सों से भक्तगण विंध्यवासिनी मां के दरबार में अपनी मन की मुरादे लेकर आते हैं।
इस चमत्कारी मंदिर के 3 किमी के दायरे में 2 और मंदिर हैं। एक काली खोह पहाड़ी स्थित मां महाकाली का और दूसरा मंदिर है एक अन्य पहाड़ी पर स्थित माता अष्टभुजा का।