पेरिस में चल रहे ओलंपिक में नीरज चोपड़ा भारत के मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद है। क्वालिफिकेशन में नीरज चोपड़ा ने अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़कर 89.34 मीटर तक भला फेक कर पहले ही गोल्ड मेडल पर अपनी दावेदारी ठोक दी है। फाइनल का मुकाबला गुरुवार रात 11:00 बजे खेला जाएगा।
इस मुकाबले को देखने के लिए सभी खेल प्रेमी उत्सुक है। दूसरे खेलों के खिलाड़ी भी नीरज चोपड़ा का पुरजोर समर्थन कर रहे हैं। भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने भी एक ट्वीट करके नीरज चोपड़ा को चियरकिया है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि "अगर नीरज चोपड़ा कल गोल्ड मेडल जीतते हैं तो मैं उस भाग्यशाली विजेता को 100089 रुपये दूंगा जो ट्वीट को सबसे ज्यादा लाइक और कमेंट करेगा। बाकी टॉप-10 लोग जो ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करेंगे उन्हें हवाई जहाज का टिकट मिलेगा। आइए भारत और दुनिया भर से मेरे भाई का समर्थन करें।"
हालांकि कई खेल प्रेमियों का यह कहना है की ऋषभ पंत का अकाउंट हैक हो चुका है।