कोलकाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती समारोह के उपलक्ष्य में कोलकाता के शहीद मीनार मैदान में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। सुभाषजी की जयंती हर साल पराक्रम दिवस के रूप में मनाई जाती है।
आरएसएस के एक पदाधिकारी के अनुसार भागवत 19 जनवरी से राज्य के 5 दिवसीय दौरे पर रहेंगे। आरएसएस के पूर्वी जोनल अध्यक्ष अजॉय नंदी ने कहा कि 5 दिन के दौरे के दौरान वे संगठनात्मक बैठक करेंगे और प्रतिष्ठित हस्तियों से मिलेंगे। वे 23 जनवरी को शहीद मीनार मैदान में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे।
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले भागवत का दौरा महत्वपूर्ण है, क्योंकि भाजपा राज्य में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। आरएसएस को भाजपा का वैचारिक मार्गदर्शक माना जाता है। भाषा Edited by Sudhir Sharma