Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Madhushravani 2024 : मिथिलांचल का लोकपर्व मधुश्रावणी व्रत, जानें परंपरा, मान्यता और महत्व

इस दिन नवविवाहिता करती हैं बासी फूल से मां गौरी की आराधना

WD Feature Desk
बुधवार, 7 अगस्त 2024 (11:35 IST)
Madhushravani Teej Vrat 
 
Highlights  
 
नवविवाहिताओं का पर्व मधुश्रावणी व्रत।
क्यों की जाती है पूजा बासी फूलों से पूजा।
मधुश्रावणी व्रत किस देवी की आराधना की जाती है। 
 
- राजश्री कासलीवाल

ALSO READ: Hariyali teej 2024: हरियाली तीज पर शिवजी की पूजा कब कब करते हैं, जानें समय सारिणी
 
Madhushravani Parv 2024 : हिन्दू धर्मशास्त्रों के अनुसार मिथिलांचल का लोकपर्व मधुश्रावणी व्रत 07 अगस्त, बुधवार को मनाया जा रहा है। इस पर्व की शुरुआत श्रावण कृष्ण पंचमी से हो जाती है और 14 दिनों तक चलने वाले इस व्रत को नवविवाहिताएं अपने मायके में ही करती हैं। और 14 दिनों तक व्रती को अरबा खाना खाना होता हैं।

माना जाता है कि सुहाग का यह अनोखा पर्व है, जिसमें मिथिला की नवविवाहिता महिलाएं अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए बासी फूल से माता गौरी की पूजन करती हैं। बता दें कि जनमानस में यह दिन हरियाली तीज, श्रावणी तीज, कजली तीज या मधुश्रवा तीज के नाम से जाना जाता है।
 
मैथिल ब्राह्मण समाज में इस पर्व की काफी धूम देखी जा सकती है। इस पर्व पर गांव में पारंपरिक देवी गीतों के स्वर भी गूंजते सुनाई पड़ते हैं। इन दिनों बिना नमक का भोजन ग्रहण करने की मान्यता है। बता दें कि श्रावण कृष्ण पंचमी गुरुवार, 28 जुलाई 2024 से मिथिलांचल का लोकपर्व मधुश्रावणी व्रत शुरू होकर इसका समापन 07 अगस्त 2024, बुधवार को होगा। 

ALSO READ: Hariyali Teej 2024 Katha: स्वयं शिवजी ने माता पार्वती को सुनाई थी हरियाली तीज की यह पौराणिक व्रत कथा
 
कब होती हैं इस त्योहार की शुरुआत : मधुश्रावणी पर्व प्रतिवर्ष श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि से शुरू होकर सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तक चलता है। इस दिन कच्ची मिट्टी के हाथी पर शिव-गौरी तथा नाग-नागिन आदि की प्रतिमा को कोहवर के पास स्थापित कर पूजन करती है। और नैवेद्य में फल, मिठाई आदि का भोग चढ़ाया जाता है। जो नवविवाहिता पहली बार पूजा कर रही हैं, उन्हें इस व्रत की विशेष पूजा करनी पड़ती है। इस दिन नवविवाहिताएं 16 श्रृंगार कर यह व्रत और पूजन करती हैं।
 
मान्यतानुसार इस पूजा में दूध, धान के लावा का विशेष महत्व है। इस पर्व में हर दिन के पूजन का अलग-अलग विधान तथा अलग-अलग दिन की अलग-अलग कथा भी पढ़ी और सुनीं जाती हैं। पूजन के बाद सुहागिनों द्वारा एक-दूसरे को आपस में सुहाग सामग्री वितरित की जाती है। 

ALSO READ: हरियाली तीज से इन 4 राशियों की किस्मत बदल जाएगी, शिव पार्वती की कृपा से होगा काम
 
बासी फूलों से पूजन : इस व्रत के दौरान मिथिला की नवविवाहिता सुहागिनें पूजन के एक दिन पूर्व ही अपने सखी-सहेलियों के साथ पारंपरिक लोकगीत गाते हुए सज-धज कर बाग-बगीचे से तरह-तरह के पुष्प-पत्र को अपनी डाली में सजाकर लाती हैं और अगली सुबह अपने पति की लंबी आयु के लिए उसी बासी फूलों से माता पार्वती के साथ नागवंश की पूजा करती हैं। मिथिलांचल का यह व्रत बहुत ही कठिन माना जाता है। 
 
व्रत की परंपरा और मान्यता : धार्मिक मान्यता के अनुसार इस व्रत में पूजन के एक दिन पहले ही संध्या काल में पुष्प, पत्र-पत्ते आदि एकत्रित कर लिए जाते हैं, इन्हीं पुष्प-पत्तों से भगवान शिव जी और माता पार्वती तथा नागवंश या विषहरी नागिन की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। इस पर्व में पहले और अंतिम दिन विधि-विधान से शिव-पार्वती का पूजन किया जाता है।

इस व्रत से संबंधित परंपरा के अनुसार मधुश्रावणी व्रत में पूजा के दौरान नवविवाहित महिलाएं अपने मायके जाकर वहीं इस पर्व को मनाती हैं। और इस व्रत-पूजन के उपयोग आने वाली सभी चीजें कपड़े, श्रृंगार की चीजें, पूजन सामग्री की व्यवस्था और विवाहिता की भोजन की चीजें भी ससुराल से ही आती है। इस व्रत की सबसे खास बात यह है कि इस व्रत में पुरुष पंडित नहीं, बल्कि महिलाएं ही पुरोहित की तरह पूजा कराती हैं। 
 
इन दिनों माता पार्वती की पूजा का विशेष महत्व होता है और ठुमरी, कजरी, गोसांईं गीत, कोहबर गीत, लोकगीत आदि गाकर देवी मां पार्वती को प्रसन्न किया जाता हैं तथा मधुश्रावणी पूजा के बाद कथा पढ़ी और सुनीं जाती हैं। नवविवाहिता इस पूजन के माध्यम से अपने सुहाग की रक्षा के लिए माता गौरी से प्रार्थना करती हैं। 

ALSO READ: Hariyali Teej 2024: बुधवार को हरियाली तीज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजन सामग्री, विधि महत्व और मंत्र
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

ALSO READ: Teej Recipes: तीज के मौके पर बनाएं ये 5 लजीज व्यंजन, नोट करें रेसिपी

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Guru Pushya Nakshatra 2024: पुष्य नक्षत्र में क्या खरीदना चाहिए?

जानिए सोने में निवेश के क्या हैं फायदे, दिवाली पर अच्छे इन्वेस्टमेंट के साथ और भी हैं कारण

झाड़ू से क्या है माता लक्ष्मी का कनेक्शन, सही तरीके से झाड़ू ना लगाने से आता है आर्थिक संकट

30 को या 31 अक्टूबर 2024 को, कब है नरक चतुर्दशी और रूप चौदस का पर्व?

गुरु पुष्य योग में क्यों की जाती है खरीदारी, जानें महत्व और खास बातें

सभी देखें

धर्म संसार

24 अक्टूबर 2024 : आपका जन्मदिन

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार के शुभ मुहूर्त

Dhanteras jhadu: धनतेरस पर कौन सी और कितनी झाड़ू खरीदें?

दीपावली पर कैसे पाएं परफेक्ट हेयरस्टाइल? जानें आसान और स्टाइलिश हेयर टिप्स

Diwali 2024: धनतेरस और दिवाली पर वाहन खरीदनें के सर्वश्रेष्ठ शुभ मुहूर्त | Date-time

આગળનો લેખ
Show comments