सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक'
ओस्लो। भारतीय दूतावास ओस्लो में लौहपुरुष सरदार पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस राष्ट्रीय एकता दिवस पर संपन्न हुए सेमिनार में 2 फिल्मों का प्रदर्शन किया गया और राजदूत महामहिम देबराज प्रधान ने राष्ट्रीय एकता और नॉर्वे में भारतीयों की एकता पर प्रेरणात्मक संबोधन किया।
राष्ट्रीय एकता दिवस एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें प्रतिभाशाली युवा पुरस्कार विजेता थे- प्रथम स्थान आरुषी मिश्रा, द्वितीय स्थान अवानी खरे और तीसरा स्थान इरीश भवन। विशेष पुरस्कार अमांदा शर्मा को दिया गया। लौहपुरुष सरदार पटेल पर सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक' ने स्वरचित कविता सुनाई।
नॉर्वे की अनेक भारतीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लिया जिसमें ओवरसीज बीजेपी के मोहन सिंह वर्मा, वीएचपी के मनोज मिश्र, स्टोवनर बीदेल के राजनीतिक प्रतिनिधि ओमबीर उपाध्याय और अन्य थे।
भारतीय दूतावास ओस्लो में लौहपुरुष सरदार पटेल की प्रदर्शनी लगी है। सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर सन् 1875 में हुआ था और मृत्यु 15 दिसंबर 1950 को हुई थी।