Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

PM Modi birthday : जानिए नरेंद्र मोदी के बारे में 25 रोचक बातें

Webdunia
1. नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को वड़नगर में दामोदार दास मूलचंद मोदी और हीराबेन के यहां हुआ। नरेंद्र मोदी 5 भाई-बहनों में से दूसरे नंबर की संतान हैं। नरेंद्र मोदी को बचपन में नरिया कहकर बुलाया जाता था।

2. नरेंद्र मोदी के पिता की रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान थी। 1965 में भारत-पाकिस्‍तान युद्ध के दौरान उन्होंने स्टेशन से गुजर रहे सैनिकों को चाय पिलाई।

3. नरेंद्र मोदी बचपन में आम बच्चों से बिलकुल अलग थे। नरेंद्र मोदी वड़नगर के भगवताचार्य नारायणाचार्य स्कूल में पढ़ते थे। नरेंद्र मोदी स्कूल में औसत छात्र थे।

4. उन्हें बचपन में एक्टिंग का शौक था। नरेंद्र मोदी बचपन में स्कूल में एक्टिंग, वाद-विवाद, नाटकों में भाग लेते और पुरस्कार जीतते थे। वे एनसीसी में भी शामिल हुए।

5. वे एक बार शर्मिष्ठा तालाब से एक घड़ियाल का बच्चा पकड़कर घर लेकर आ गए। मां के समझाने पर वे वापस उसे तालाब छोड़कर आए।

6. नरेंद्र मोदी समय के बड़े पाबंद हैं। नरेंद्र मोदी सिर्फ साढ़े 3 घंटे की नींद लेते हैं, वे सुबह 5.30 बजे उठ जाते हैं।

7. छोटी उम्र में उनकी शादी जशोदा बेन चिमनलाल से हुई थी, लेकिन इसके बाद पारिवारिक परेशानी के चलते उन्होंने सन् 1967 में घर छोड़कर संन्यास लेने का फैसला कर लिया था।

8. लालकृष्ण आडवाणी को नरेंद्र मोदी का राजनीतिक गुरु माना जाता है। 1990 के दशक में नरेंद्र मोदी ने आडवाणी की सोमनाथ से अयोध्या रथयात्रा में बड़ी भूमिका निभाई थी।

9. नरेंद्र मोदी स्वभाव से आशावादी व्यक्ति हैं। एक भाषण के दौरान उन्होंने कहा था कि लोगों को आधा गिलास पानी से भरा नजर आता है, लेकिन मुझे आधा गिलास पानी और आधा हवा से भरा नजर आता है।

10. गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को गुजरात का ब्रांड एम्बेसडर बनाया था। अमिताभ बच्चन ने इसके बदले एक पैसा भी नहीं लिया।

11. नरेंद्र मोदी पतंगबाजी के शौकीन हैं। सियासत के आसमान की तरह वे पतंगबाजी में भी अच्छे पतंगबाजों की कन्नियां काटते हैं।

12. गुजरात दंगों के दाग के कारण वर्ष 2005 में मोदी को अमेरिका ने वीजा देने से मना कर दिया था।

13. नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। ट्‍विटर और फेसबुक पर उनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है।

14. गुजरात में मुस्लिम कट्टरपंथी नरेंद्र मोदी के विरोधी थे, इनमें से एक जफ्फर सरेशवाला थे जो इनके मुख्यमंत्री बनने के बाद लंदन चले गए और इनके खिलाफ प्रचार-प्रसार किया। बाद में जब वे मोदी से मिले तो इनके करीबी बन गए। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद वे उनके प्रशंसक बन गए।

15. नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2014 में भी सोशल मीडिया का खूब प्रयोग किया। उन्होंने एक प्रचार समिति बनाई जिसका नाम सेंटर फॉर अकाउंटेबल गवर्नेंस है, जिसके हाथ में प्रचार की पूरी कमान थी।

16. प्रधानमंत्री बनने के बाद लोगों में मोदी को लेकर दिलचस्पी जगी और 2 महीने में उनकी 40 से ज्यादा जीवनियां आईं।

17. बॉलीवुड और खेल जगत के कई बड़े सितारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैन हैं।

18. नरेंद्र मोदी आज भी अपने बहन-भाइयों से अलग रहते हैं।

19. नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में मैनेजमेंट और पब्लिक रिलेशन से संबंधित तीन महीने का कोर्स किया है।

20. संघ प्रचारकों को दाढ़ी रखने की इजाजत नहीं थी लेकिन नरेंद्र मोदी अन्य प्रचारकों के विपरीत दाढ़ी रखते और उसे ट्रीम भी करवाते थे।

21. नरेंद्र मोदी अहमदाबाद संघ मुख्यालय में वहां के सारे छोटे काम करते जैसे साफ-सफाई, चाय बनाना और बुजुर्ग नेताओं के कपड़े धोना शामिल है।

22. भारत के राजनीतिक इतिहास का काला दिन कहे जाने वाले इमरजेंसी के दौरान नरेंद्र मोदी सरदार का रूप धरकर ढाई सालों तक पुलिस को छकाते रहे।

23. नरेंद्र मोदी ने संघ में कुर्ते की बांह छोटी करवा ली, ताकि वह ज्यादा खराब न हो, जो वर्तमान में मोदी ब्रांड का कुर्ता बन गया है। यह जनता के बीच काफी लोकप्रिय है।

24. मोदी महान विचारक और युवा दार्शनिक संत स्वामी विवेकानंद से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने गुजरात में 'विवेकानंद युवा विकास यात्रा' निकाली थी।

25. नरेंद्र मोदी कोई भी नया काम शुरू करने से पहले अपनी मां का आशीर्वाद जरूर लेते हैं। चुनाव में मिली जीत के बाद जब वे गुजरात गए तो अपनी मां से जाकर आशीर्वाद लिया।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

जरूर पढ़ें

कैसे कर सकते हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संपर्क?

नरेन्द्र मोदी से जुड़ी 7 दिलचस्प बातें, जानकर दबा लेंगे दांतों तले उंगलियां...

रहस्य से पर्दा हटा, आखिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी क्यों रखते हैं दाढ़ी?

नरेंद्र मोदी की लग्न जन्म कुंडली

Motivational Quotes : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्‍मदिन पर पढ़ें 10 प्रेरक विचार

सभी देखें

नवीनतम

10 बड़ी बातें जो नरेंद्र मोदी को बनाती हैं सबसे अलग

Narendra Modi Birthday: तीसरी पारी में क्यों खुलकर नहीं खेल पा रहे हैं PM नरेन्द्र मोदी

17 सितंबर जन्मदिन पर विशेष: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में 25 दिलचस्प बातें

PM मोदी को मिले हैं ये अंतरराष्ट्रीय सम्मान, देखें लिस्ट

जानिए MP और छत्तीसगढ़ को दी गईं PM Modi की 10 बड़ी सौगातें

આગળનો લેખ
Show comments