लखनऊ। उत्तरप्रदेश के भाजपा नेताओं में हनुमानजी की जाति बताने को लगी होड़ थमने का नाम ही नहीं ले रही है। सीएम योगी द्वारा हनुमानजी को दलित बताए जाने के बाद से मानों हर नेता इस विषय पर अपनी राय देने को आतुर नजर आ रहा है।
गुरुवार को भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब द्वारा हनुमानजी को मुस्लिम बताया था। उनका कहना था कि मुसलमानों के नाम ही रहमान, सुल्तान, इमरान, जीशान, रेहान जैसे होते है और उसी तरह हनुमान नाम भी मुसलमान का है। हिंदुओं में आपको ऐसे नाम नहीं मिलेंगे, सिर्फ हनुमान नाम मिलेगा, इसलिए भगवान हनुमान मुसलमान थे। इस पर योगी सरकार में मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने दावा किया कि हनुमानजी जाट थे।
समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर कहा कि योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा, 'मेरे विचार से हनुमान जी जाट थे, क्योंकि वे बिना दूसरे लोगों के मुद्दे को जाने बीच में कूद पड़ते थे. ऐसा जाट ही करते हैं।'