Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Wrestlers protest : EX-IPS के ट्‍वीट पर बवाल, बोले- जरूरत हुई तो गोली भी मारेंगे, बजरंग पुनिया का जवाब- पीठ नहीं दिखाएंगे

Protest
, सोमवार, 29 मई 2023 (20:54 IST)
नई दिल्ली। Wrestlers Protest update : रविवार को दिल्ली में एक तरफ नए संसद भवन का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन कर रहे थे तो दूसरी ओर देश के लिए मैडल लाने वाले पहलवान प्रदर्शन। इन प्रदर्शनकारी पहलवानों पर दिल्ली पुलिस बर्बरता कर रही थी। पहलवानों पर की गई कार्रवाई पर विपक्ष ने मोदी सरकार का घेराव किया, वहीं दूसरी ओर पूर्व आईपीएस अधिकारी का ट्‍वीट भी वायरल हुआ।

इसमें उन्होंने पहलवानों पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई को सही ठहराया। इतना ही नहीं, उन्होंने यह तक लिखा कि जरूरत पड़ी तो इन्हें गोली मार देनी चाहिए। पूर्व आईपीएस अधिकारी एनसी अस्थाना का यह ट्‍वीट वायरल हो रहा है। दिल्ली पुलिस जब पहलवानों को हिरासत में ले रही थी, उस समय बजरंग पूनिया ने दिल्ली पुलिस से कहा था कि हमें गोली मार दो। 
 
क्या लिखा था ट्‍वीट में : जरूरत हुई तो गोली भी मारेंगे। मगर, तुम्हारे कहने से नहीं. अभी तो सिर्फ कचरे के बोरे की तरह घसीट कर फेंका है। दफा 129 में पुलिस को गोली मारने का अधिकार है। उचित परिस्थितियों में वो हसरत भी पूरी होगी,  मगर वो जानने के लिये पढ़ा-लिखा होना आवश्यक है। फिर मिलेंगे पोस्टमॉर्टम टेबल पर!
webdunia
रविवार को हुई थी कार्रवाई : रविवार को दिल्ली पुलिस ने संसद भवन की तरफ मार्च कर रहे पहलवानों को आगे बढ़ने से रोक दिया था। इसके बाद पुलिस पहलवानों को बल प्रयोग करते हुए वहां से ले गई। जंतर-मंतर से भी पहलवानों की प्रदर्शन वाली जगह को खाली करा दिया गया। पहलवान यहां एक महीने से ज्यादा समय से धरना दे रहे थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

चुनावी साल में मतदाता को लुभाने के लिए शिवराज सरकार बांटेगी साड़ी-सैंडल, पानी की बोतल और छाता