Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

बृजभूषण शरण सिंह के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, अब तक 137 लोगों से पूछताछ

बृजभूषण शरण सिंह के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, अब तक 137 लोगों से पूछताछ
, मंगलवार, 6 जून 2023 (11:14 IST)
Brij Bhushan Sharan Singh news : महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की एसआईटी पूर्व WFI अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के लखनऊ और गोंडा स्थित घर पहुंची और 12 लोगों के बयान लिए। बताया जा रहा है कि जिन लोगों से पूछताछ की गई है उनमें सांसद के करीबी, परिजन, सहयोगी और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।
 
एसआईटी ने इस मामले में अब तक 137 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। जांच टीम ने गोंडा से कुछ लोगों के नाम-पते, मोबाइल नंबर के अलावा पहचान पत्र भी साक्ष्य के तौर पर जुटाए हैं।
 
पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज होने के बाद भी अब तक आरोपी बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई। पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 23 अप्रैल से आंदोलन कर रहे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि सोमवार को भी पहलवानों के ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद आंदोलन खत्म करने की खबरें सामने आई थी। हालांकि, बाद में पहलवानों ने साफ कर दिया कि आंदोलन खत्म नहीं हुआ है।
 
ओलंपिक पदक विजेता बजरंग और विनेश ने ट्वीट कर कहा, हमारे मेडलों (पदक) को 15-15 रुपए के बताने वाले अब हमारी नौकरी के पीछे पड़ गए हैं। हमारी जिंदगी दांव पर लगी हुई है, उसके आगे नौकरी तो बहुत छोटी चीज है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

JNU एनआईआरएफ रैंकिंग में श्रेणी में दूसरे स्थान पर, समग्र श्रेणी में अपना 10वां स्थान बरकरार