Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पहलवानों को मिला बाबा रामदेव का समर्थन, बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग

Baba Ramdev
, शनिवार, 27 मई 2023 (10:21 IST)
Wrestlers Protest: यौन उत्पीड़न के आरोप झेल रहे भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। दिल्ली के जंतर मंतर पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों को अब योग गुरु बाबा रामदेव का भी समर्थन मिल गया है।
 
बाबा रामदेव ने कहा कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप हैं। उनकी तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के पहलवानों का जंतर मंतर पर बैठना और कुश्‍ती संघ के अध्‍यक्ष पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगना यह बहुत ही शर्मनाक बात है। ऐसे व्‍यक्तियों को तुरंत गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे भेजना चाहिए।
 
उन्होंने बृजभूषण के बयानों को लेकर कहा कि वह रोज मुंह उठाकर बार-बार मां-बहन-बेटियों के लिए बकवास करता है यह बहुत ही निंदनीय कुकृत्‍य और पाप है।
 
इस बीच पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि अगर बृजभूषण शरण सिंह नई संसद के उद्घाटन समारोह में शामिल होते हैं तो इससे देश में वर्तमान स्थिति को लेकर स्पष्ट संदेश जाएगा।
 
उल्लेखनीय है कि विनेश और ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया तथा साक्षी मलिक सहित देश के चोटी के पहलवान 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं। उन्होंने बृजभूषण पर एक नाबालिग सहित सात महिला खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और वे डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, पाकिस्तान को बनाएंगे हिंदू राष्‍ट्र