Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

दिल्ली में छात्रों की भूख हड़ताल, कोचिंग हादसे के बाद क्यों बढ़े लाइब्रेरी के चार्ज?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 31 जुलाई 2024 (11:23 IST)
Delhi Coaching incident : दिल्ली की राव कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत के बाद दिल्ली नगर निगम (MCD) एक्शन में नजर आ रहा है। बेसमेंट में चल रहे 30 कोचिंग संस्थानों और लाइब्रेरियों को सील कर दिया गया है जबकि 200 को नोटिस दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद लाइब्रेरियों में पढ़ना भी महंगा हो गया है। ALSO READ: Delhi UPSC student death: पाताल लोक बना इंदौर में भंवरकुआं कोचिंग हब, भयावह लापरवाही में लग रहीं सपनों की कक्षाएं
 
हादसे के बाद दिल्ली में कोचिंग कर रहे हजारों छात्र सदमें में हैं और लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच पहली और दूसरी मंजील पर चल रही लाइब्रेरियों ने अचानक अपने चार्ज बढ़ा दिए हैं। बताया जा रहा है कि पहले जहां 2 से 3 हजार रुपए महीना लगता था अब 4 से 6 हजार रुपए वसूले जा रहे हैं।
 
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा ‘बेसमेंट’ में अवैध रूप से संचालित किए जा रहे कोचिंग सेंटर के खिलाफ की जा रही सीलिंग की कार्रवाई के कारण कक्षाएं निलंबित है। एक ओर कक्षाएं नहीं लग रही है तो दूसरी तरफ लाइब्रेरियों में बैठकर पढ़ना भी महंगा हो गया है।
 
इससे मुखर्जी नगर तथा राजेंद्र नगर में सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी अनिश्चितता की स्थिति में हैं। इनमें से कई छात्र तो घर जाने की तैयारी कर रहे हैं क्योंकि घटना के बाद से कोई भी कक्षा नहीं लगी है और न ही क्लास के बारे में कोई जानकारी दी जा रही है।
 
भूख हड़ताल पर छात्र : राष्ट्रीय राजधानी के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में 3 विद्यार्थियों की मौत मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर लोक सेवा परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों ने मंगलवार को राव कोचिंग सेंटर के बाहर बेमियादी भूख हड़ताल शुरू की।
 
एक प्रदर्शनकारी विद्यार्थी ने बताया कि 10 अभ्यर्थियों ने पीड़ित परिवारों को 5 करोड़ रुपए का मुआवजा देने सहित अन्य मुख्य मांगें पूरी होने तक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी।
 
क्या कहती है जांच रिपोर्ट : दिल्ली के ‘राव आईएएस स्टडी सर्किल’ की इमारत के ‘बेसमेंट’ में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यर्थियों की मौत की घटना के मामले में मजिस्ट्रेट जांच की अंतरिम रिपोर्ट में कहा गया है कि कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ और सड़क का जल स्तर एक ही था, जिससे वहां फंसे छात्र को पानी से निकालने में समस्या आई। ALSO READ: Coaching Center Incident : मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट में आया दिल्ली कोचिंग हादसे का सच, जानिए क्या बताई वजह
 
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की एक अन्य रिपोर्ट में पाया गया कि बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण वहां लगा बायोमेट्रिक द्वार काम नहीं कर रहा था जिसके कारण अभ्यर्थियों की मौत हुई और उन्हें निकालने में देरी हुई। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि कोचिंग सेंटर की इमारत के सुरक्षा कर्मचारियों ने कोई सतर्कता नहीं बरती, जिसके चलते पानी बिना रुके पार्किंग क्षेत्र को पार कर बेसमेंट में घुस गया।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, टूटा C2 कोच का कांच

गडकरी बोले, 2029 तक बिहार में नेशनल हाईवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर

गूगल से छिन सकता है क्रोम ब्राउजर

LIVE: रूस ने यूक्रेन पर छोड़ी मिसाइल, चरम पर तनाव

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

આગળનો લેખ
Show comments