Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

कौन हैं कश्मीरी पंडित निताशा कौल जिन्हें भारत में नहीं मिली एंट्री, वापस लंदन भेजा?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 26 फ़रवरी 2024 (11:18 IST)
Photo: X 
nitasha kaul : ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी में प्रोफ़ेसर निताशा कौल ने दावा किया है कि उन्हें बेंगलुरु एयरपोर्ट से वापस लंदन भेज दिया गया है। दरअसल, निताशा को कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने एक कार्यक्रम 'संविधान और राष्ट्रीय एकता अधिवेशन' में शामिल होने के लिए बुलाया था।
<

The behavior of the Government of India is seriously fragile. They fear people who speak out. https://t.co/Bqe4rL15wQ

— Govind Acharya (@gringostani) February 25, 2024 >द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़, निताशा ने आरोप लगाया है कि उन्हें बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों की ओर से हिरासत में लिया गया और कार्यक्रम में शामिल होने की मंज़ूरी नहीं दी गई। निताशा वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी में राजनीति और अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग में प्रोफ़ेसर हैं। निताशा को जिस कार्यक्रम में शामिल होना था, वो 24-25 फ़रवरी को आयोजित होना था।

सोशल मीडिया पर निताशा ने कर्नाटक सरकार में सोशल वेल्फेयर मंत्री एचजी महादेवप्पा की ओर से भेजे गए निमंत्रण पत्र को साझा किया है।

प्रोफे़सर निताशा कौल ने ये तस्वीर शेयर कर लिखा कि एयरपोर्ट पर उन्हें खाने-पीने जैसी बुनियादी चीज़ों की भी दिक़्क़तें पेश आईं। प्रोफे़सर निताशा ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''इमिग्रेशन अधिकारियों ने मुझे कोई कारण नहीं बताया सिवाय ये कहने के कि हम कुछ नहीं कर सकते, दिल्ली से आदेश आया है। मेरे रहने और यात्रा का इंतज़ाम कर्नाटक सरकार ने किया था। मेरे पास आधिकारिक पत्र भी था। दिल्ली से मुझे इससे पहले कोई नोटिस नहीं दिया गया था कि मुझे घुसने नहीं दिया जाएगा''

इंडियन एक्सप्रेस ने महादेवप्पा से इस बारे में संपर्क किया तो वो बोले- ''मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता. मैं इवेंट में व्यस्त था'' जिस कार्यक्रम में निताशा को शामिल होना था, उसमें कांग्रेस नेताओं समेत कई सांसद भी शामिल रहे। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

कौन हैं निताशा कौल : बता दें कि निताशा कौल ओआईसी कार्ड होल्डर हैं। इंडियन एक्सप्रेस से निताशा कौल ने बताया कि वो डेलीगेट के तौर पर कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं और उन्हें किसी कार्यक्रम में बोलना नहीं था।

निताशा शुक्रवार सुबह बेंगलुरु आई थीं और शनिवार सुबह की अगली फ्लाइट से वो लंदन भेज दी गईं। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक़, इस दौरान वो बेंगलुरु एयरपोर्ट पर हिरासत में रखी गईं। प्रोफ़ेसर निताशा ने आरोप लगाया है कि उन्हें खाना, पानी तक नहीं दिया गया और तकिया चादर जैसी चीज़ों के लिए उन्हें मशक्कत करनी पड़ी।
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

Phulpur Assembly By election: सपा उम्मीदवार मुज्तबा सिद्दीकी ने नामांकन पत्र किया दाखिल

चक्रवात दाना का बाहरी बैंड पूर्वी तट से टकराया, ओडिशा में तेज बारिश

चक्रवात दाना के मद्देनजर ओडिशा में 288 बचाव दल तैनात, प्रशासन हाई अलर्ट पर

चक्रवाती तूफान दाना से ताजा हुईं चक्रवात फैलिन की खौफनाक यादें, कैसा था तबाही का मंजर?

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

આગળનો લેખ
Show comments