Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

कौन हैं कुलदीप कुमार, जो हारकर जीते चंडीगढ़ मेयर चुनाव?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024 (18:37 IST)
who is kuldeep kumar : सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आया है। कोर्ट ने चंडीगड़ मेयर चुनाव के नतीजों को रद्द करते हुए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रहे कुलदीप सिंह को मेयर घोषित कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि रिटर्निंग ऑफिसर ने कोर्ट के सामने झूठ बोला था।

सुप्रीम कोर्ट ने आज खुद उन वोटों की जांच की, जिन्हें रिटर्निंग ऑफिसर ने अवैध घोषित कर दिया था। अब फैसले के बाद चंडीगढ़ के नए मेयर होंगे कुलदीप कुमार। जानते हैं कौन हैं कुलदीप कुमार। बता दें कि कुलदीप कुमार ने चुनावों में धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। कुलदीप कुमार आम आदमी पार्टी से पार्षद भी हैं।

कौन हैं कुलदीप कुमार : कुलदीप कुमार चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के नेता हैं और वार्ड नंबर 26 से पार्षद हैं। चंडीगढ़ में पार्टी को मजबूत करने में कुलदीप कुमार की अहम भूमिका मानी जाती है। यही वजह है कि आम आदमी पार्टी ने चंडीगढ़ चुनाव में कुलदीप कुमार को मेयर उम्मीदवार घोषित किया था।
kuldeep kumar

कोर्ट का शुक्रिया : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कुलदीप कुमार ने कहा है कि मैं, माननीय अदालत का धन्यवाद करता हूं। आज चंडीगढ़ के लोगों की जीत हुई है। ऐसा नहीं है कि बीजेपी को हराया नहीं जा सकता है, बिल्कुल हरा सकते हैं। अगर हम एकजुट होकर लड़ेंगे तो बीजेपी वालों को हर जगह हरा सकते हैं।

कांग्रेस से आए आप में : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुलदीप कुमार आम आदमी पार्टी में शामिल होने से पहले करीब 6-7 साल कांग्रेस पार्टी में रहे। इसके बाद 2021 में उन्होंने अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। कुलदीप कुमार की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है। कुलदीप कुमार बहुत ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। जब वे चुनाव हार गए तो रोने लगे थे। उनके रोने का वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया था।

क्‍या कहा सुप्रीम कोर्ट ने : सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई धांधली के आरोपों पर अपना फैसला सुना दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि रिटर्निंग ऑफिसर ने कोर्ट के सामने झूठ बोला है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मेयर के लिए फिर से चुनाव नहीं होगा। रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से अवैध घोषित किए गए 8 वोटों को कोर्ट ने वैध करार दिया। इन वोटों के वैध करार दिए जाने के बाद चंडीगढ़ मेयर को लेकर पूरा सियासी समीकरण ही बदल गया।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election : संजय सिंह बोले- महाराष्‍ट्र में AAP नहीं लड़ेगी चुनाव, केजरीवाल करेंगे MVA के लिए प्रचार

शनिवार को 30 से ज्यादा उड़ानों में बम होने की मिली धमकी, दिल्‍ली में एक आरोपी गिरफ्तार

मप्र कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित, नई टीम में इन्हें मिली जगह...

सरकार भविष्य के लिए तैयार कौशल प्रशिक्षण देने को प्रतिबद्ध : प्रधानमंत्री मोदी

अमेरिका ने अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को निकाला, विशेष विमान से कराई वतन वापसी

આગળનો લેખ
Show comments