Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

जहां भी जाता हूं, सबको लगता है मोदी ही सही आदमी है, अमेरिका में ये क्या कह दिया पीएम मोदी ने?

Webdunia
शनिवार, 24 जून 2023 (10:43 IST)
पीएम मोदी का अमेरिकी राजकीय दौरा आज खत्म हो गया। शनिवार को वे मिस्र के लिए रवाना हो चुके हैं। पीएम मोदी निमंत्रण पर मिस्र के दो दिवसीय राजकीय दौरे पर हैं। इसके पहले अमेरिका में पीएम मोदी ने जो कहा वो जमकर चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, पीएम मोदी ने रोनाल्ड रीगन सेंटर में कहा- ‘मेरी पिछली अमेरिका यात्रा के दौरान भी भारत से चोरी की हुईं प्राचीन वस्तुएं मुझे लौटाई गई थीं। मैं आजकल जहां भी जाता हूं, सबको लगता है यह सही व्यक्ति है। इसको चीजें लौटा दो, यह सही आदमी है, सही जगह लेकर जाएगा’

दरअसल, अमेरिका ने भारत से चोरी हुई 100 चीजों को लौटाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यह दिखाता है कि भारत-अमेरिका के रिश्ते सिर्फ व्यापारिक ही नहीं भावनात्मक रूप से भी मजबूत हो रहे हैं। जब वह रोनाल्ड रीगन सेंटर में पहुंचे तो बड़ी संख्या में आने वाले भारतीयों को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘एक तरह से, आपने इस हॉल में भारत का पूरा नक्शा तैयार किया है। मैं यहां भारत के हर कोने से आए लोगों को देख सकता हूं। ऐसा लगता है कि यहां मिनी इंडिया उमड़ा है। अमेरिका में रहने के दौरान मुझे अभूतपूर्व प्यार और स्नेह मिला है’

राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-24 जून तक अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा पर थे। पीएम मोदी ने यात्रा के अंतिम दिन वाशिंगटन के रोनाल्ड रीगन सेंटर में भारतीय प्रवासियों को भी संबोधित किया। जब वह अमेरिका की ऐतिहासिक राजकीय यात्रा के बाद अपना अलविदा भाषण देने यहां पहुंचे तो इमारत के अंदर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे गूंज उठे।

H-1B वीजा अब अमेरिका में ही रिन्यू : प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'भारत की हर उपलब्धि से आप प्रसन्न होते हैं। आपको गर्व होता है कि इतनी बड़ी संख्या में दुनिया के देश योग दिवस के लिए संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक साथ आते हैं। जब आप मेड इन देखते हैं तो आपको गर्व महसूस होता है' यहां के सुपरमार्केट में भारत। जब आप भारतीय प्रतिभाओं को कंपनियों का नेतृत्व करते हुए देखते हैं तो आपको गर्व महसूस होता है। जब पूरी दुनिया ‘नाटू-नाटू’ की धुन पर नाचती है तो आपको गर्व महसूस होता है। वाशिंगटन में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'अमेरिका के नए वाणिज्य दूतावास बेंगलुरु और अहमदाबाद में खोले जाएंगे। अब यह निर्णय लिया गया है कि एच1बी वीजा नवीनीकरण अमेरिका में ही किया जा सकता है'

बाइडेन को एक ‘अनुभवी राजनीतिज्ञ’ : पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को एक ‘अनुभवी राजनीतिज्ञ’ बताया। उनके साथ चर्चाओं को याद करते हुए कहा, ‘उन्होंने हमेशा भारत-अमेरिका साझेदारी को दूसरे स्तर पर ले जाने की कोशिश की है। मैं अमेरिका में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की इतनी सुंदर छवि दिखाने के लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं’ भारत में डिजिटल क्रांति का जिक्र करते हुए मोदी ने ‘जबरदस्त प्रगति’ का श्रेय देश के 140 करोड़ लोगों के विश्वास को दिया।
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका ने अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को निकाला, विशेष विमान से कराई वतन वापसी

बॉक्सर स्नेहा वर्मा ने इंदौर के नाम रोशन किया

CJI चंद्रचूड़ बोले- वकीलों को युवाओं को उचित वेतन देना सीखना चाहिए

आईआईटियन्स ने वैश्विक स्तर पर बनाई अपनी विशेष पहचान- राष्ट्रपति

सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से कहा, फर्जी बम धमकियों की सूचना को तत्काल हटाएं

આગળનો લેખ
Show comments