Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

लोकसभा में 'एक निशान, एक प्रधान, एक संविधान' को लेकर क्या बोले अमित शाह

लोकसभा में 'एक निशान, एक प्रधान, एक संविधान' को लेकर क्या बोले अमित शाह
नई दिल्ली , मंगलवार, 5 दिसंबर 2023 (19:11 IST)
Amit Shah: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को कहा कि देश में 'एक ध्वज, एक प्रधानमंत्री, एक संविधान' (ek nishaan, ek pradhaan, ek sanvidhaan) की अवधारणा कोई राजनीतिक नारा नहीं है और भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस सिद्धांत में दृढ़ता से विश्वास करती है तथा उसने जम्मू-कश्मीर में आखिरकार यह कर दिखाया है।
 
लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के सदस्य सौगत राय ने कहा कि देश में 'एक निशान, एक प्रधान, एक संविधान' एक 'राजनीतिक नारा' था। इस पर शाह ने आश्चर्य जताया कि एक देश में 2 प्रधानमंत्री, 2 संविधान और 2 ध्वज कैसे हो सकते हैं? उन्होंने राय की टिप्पणियों को 'आपत्तिजनक' करार दिया।
 
विपक्षी सदस्यों की एक टिप्पणी का जवाब देते हुए शाह ने कहा कि जिसने भी यह किया था, वह गलत था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे सही किया है। आपकी सहमति या असहमति कोई मायने नहीं रखती। पूरा देश यह चाहता था। शाह की यह टिप्पणी जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के स्पष्ट संदर्भ में की गई थी।
 
उन्होंने आगे कहा कि 'एक निशान, एक प्रधान, एक संविधान' कोई चुनावी नारा नहीं था। उन्होंने कहा कि हम 1950 से कहते आ रहे हैं कि एक देश में एक प्रधानमंत्री, एक (राष्ट्रीय) ध्वज और एक संविधान होना चाहिए और हमने ऐसा किया है।
 
'जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक' और 'जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक' पर राय का वक्तव्य समाप्त होने के तुरंत बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि जब टीएमसी नेता ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी का उल्लेख किया तो उन्हें उनके बलिदान को भी याद करना चाहिए था। इस पर राय ने कहा कि उन्होंने मुखर्जी के नाम पर बने कॉलेज में पढ़ाया था और 'एक निशान, एक प्रधान, एक संविधान' उनका नारा था और यह एक 'राजनीतिक नारा' था।
 
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इस टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि एक समय था, जब श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने जा रहे नेताओं को जेल में बंद कर दिया गया था, आज कश्मीर की हर गली-गली में तिरंगा लहरा रहा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Gaumutra राज्यों में जीतती है BJP, DMK सांसद सेंथिल कुमार के बयान पर बवाल