Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

FIR पर बोले WFI चीफ बृजभूषण सिंह, कहीं भाग नहीं रहा हूं, प्रियंका गांधी पहुंची पहलवानों से मिलने

Webdunia
शनिवार, 29 अप्रैल 2023 (08:12 IST)
Wrestlers Protests: दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सात महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के सिलसिले में शुक्रवार को दो FIR दर्ज की गई है। इनमें पहली FIR एक अवयस्क पहलवान के आरोपों पर पॉक्सो कानून के तहत दर्ज की गई, जबकि दूसरी मर्यादा को ठेस पहुंचाने को लेकर है।

बता दें कि पहलवानों को नेताओं का समर्थन मिल रहा है। शनिवार को प्रियंका गांधी पहलवानों से मिलने पहुंची। इसके पहले दीपेन्द्र हुड्डा पहुंचे थे। अब सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी पहलवानों से मिलने की बात कही है।

इसी बीच भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने अपने खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच शुक्रवार को कहा कि वह एफआईआर दर्ज करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का ‘स्वागत’ करते हैं, क्योंकि उन्हें कानून में विश्वास है और वे आरोपों की जांच करने में हर तरह से सहयोग करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वे कहीं भाग नहीं रहे हैं।

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर कहा, ‘देखिए मैं न्यायपालिका के निर्णय से खुश और बेहद प्रसन्न हूं। दिल्ली पुलिस को जांच मिली है। मैं कहीं भाग नहीं रहा। अपने घर पर ही हूं। जांच में जहां भी सहयोग की आवश्यकता होगी, मैं सहयोग करने के लिए तैयार हूं। न्यायपालिका से बड़ा कोई नहीं है इस देश में। मैं भी न्यायपालिका से बड़ा नहीं हूं

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है, एफआईआर लिखने का आदेश हुआ है। मैं सुप्रीम कोर्ट से बड़ा नहीं हूं। मैं उस फैसले का स्वागत करता हूं। जब ओवरसाइट कमेटी बनी थी, तब भी मैंने सवाल नहीं उठाया था। मैंने हर नियम कानून को माना था। इन लोगों को इंतजार करना चाहिए था। इंतजार नहीं किया। सुप्रीम कोर्ट गए। सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया और ये फैसला लिया’ उन्होंने कहा, ‘मुझे अपने ऊपर भरोसा है। अपने कर्म पर भरोसा है। मैंने किसी के साथ कोई गलत नहीं किया है। मुझे इंसाफ मिलेगा’
इधर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी के इस सांसद को उनके सभी पदों से हटाए जाने तक अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। पहलवान बजरंग पुनिया ने मीडिया को बताया कि दिल्ली पुलिस प्रदर्शन से हटने के लिए दबाव बना रही है।
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सभी देखें

नवीनतम

उत्तरकाशी में मस्जिद को लेकर बवाल, हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, 27 लोग घायल

Maharashtra : पुणे में पानी की टंकी गिरी, 5 श्रमिकों की मौत, 5 अन्य घायल

Cyclone Dana : चक्रवात दाना पर ISRO की नजर, जानिए क्या है अपडेट, कैसी है राज्यों की तैयारियां

भारत के 51वें CJI होंगे जस्टिस संजीव खन्ना, 11 नवंबर को लेंगे शपथ

चीन के साथ समझौते पर क्‍या बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

આગળનો લેખ