Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Weather Alert : देशभर में पहुंचा मानसून, कई राज्‍यों में भारी बारिश का अलर्ट

Webdunia
सोमवार, 4 जुलाई 2022 (13:21 IST)
नई दिल्‍ली। गुजरात और राजस्थान में मौसमी बारिश की शुरुआत के साथ दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरे देश में पहुंच गया है। लगातार हो रही बारिश ने गर्मी और उमस से राहत दिला दी है। असम और बिहार में जहां बाढ़ जैसे हालात हैं।वहीं दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ और गुजरात में अगले 3 दिन तक जोरदार बारिश होने का अनुमान है।

खबरों के अनुसार, मौसम विभाग ने कहा कि 8 जुलाई की सामान्य तिथि से दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरे देश में दस्तक दे चुका है। हालांकि कृषि आधारित अर्थव्यवस्था के लिए अहम दक्षिण-पश्चिम मानसून की प्रगति सुस्त रही है और देश में बारिश में 8 प्रतिशत तक की कमी दर्ज की गई है। मौसम वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में मानसून रफ्तार पकड़ेगा और जुलाई में देश में अच्छी बारिश होगी।

दिल्ली, गुजरात, मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में काफी बारिश हुई है। दिल्ली और मुंबई में भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर ट्रैफिक जाम हुआ। दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, बिहार और गुजरात में अगले 3 दिन तक जोरदार बारिश होने का अनुमान है।

वहीं असम में रविवार से बाढ़ से कुछ हालात सुधरे हैं, लेकिन अब तक राज्य के 26 जिलों में 18 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हो चुके हैं। इनमें बाजाली, बारपेटा, विश्वनाथ, कछार, चिरांग, दरांग, धेमाजी, डिब्रूगढ़, दीमा हसाओ, गोलपारा, गोलाघाट, हैलाकांडी, होजई, कामरूप, नगांव, कामरूप मेट्रोपॉलिटन, करीमगंज, लखीमपुर, माजुली, मोरीगांव के लगभग 1618 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए।

सरकार जिलों में 365 राहत शिविर चला रही है, जिनमें 2.78 लाख से अधिक लोग रह रहे हैं। राज्‍य में पिछले 24 घंटे में 5 और लोगों की मौत हुई है। इसके साथ इस साल बाढ़ और भूस्खलन में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 179 हो गई है।

गुजरात में बरसात का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 5 दिनों तक भारी से अतिभारी बरसात की चेतावनी जारी की गई है। झारखंड में 7 जुलाई तक तेज बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।

राजस्थान के कई शहरों में रविवार को जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में भी अगले 5 दिनों तक भारी बारिश होगी।छत्तीसगढ़ और विदर्भ के हिस्से शामिल हैं।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?

पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को दिग्विजय सिंह की नसीहत

बाल संत अभिनव अरोड़ा से गुस्‍साए स्वामी रामभद्राचार्य, स्टेज से उतारा-कहा नीचे उतरो

शुक्रवार को फिर मिली 25 से ज्‍यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

सभी देखें

नवीनतम

लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू लिया जाना पड़ा महंगा, पंजाब पुलिस के 7 कर्मी निलंबित

राष्ट्रपति मुर्मू ने रायपुर के जगन्नाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

राजस्थान के करौली में नायब तहसीलदार का शव पेड़ से लटका मिला

गुलमर्ग हमले में आतंकियों ने पहली बार किया था रॉकेट का इस्‍तेमाल

दिल्ली में वायु गुणवत्ता में हुआ सुधार, AQI 270 दर्ज

આગળનો લેખ
Show comments