Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

मौसम अपडेट : गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, केरल में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम अपडेट : गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, केरल में भारी बारिश की चेतावनी
, रविवार, 15 मई 2022 (18:14 IST)
नई दिल्ली। भयंकर गर्मी ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया। देश के दक्षिणी हिस्से में मौसम में बदलाव आ रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने अगले 5 दिनों के लिए केरल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अरब सागर में तेज पश्चिमी हवाओं के चलते केरल में बादल आ गए हैं। 15 मई को केरल के 6 जिलों में आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

केरल के एर्नाकुलम और इडुक्की में भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश होने का अनुमान है इसलिए कल मुख्य सचिव वीपी जॉय ने राज्यों के जिलाधिकारियों की एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी, जिसमें उन्होंने हरसंभव और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए उचित दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

केरल में बारिश होने के साथ-साथ बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है, इसलिए मछुआरों को समुद्र में जाने से रोका गया है और लोगों को भी बिना जरूरत घर से बाहर न निकलने को कहा गया है। आपको बता दें कि इस बार केरल में मानसून एक्सप्रेस एक हफ्ते पहले पहुंचने वाली है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Dance of Death: जब नाचते नाचते मौत की आगोश में समा गए सैकड़ों लोग, 400 से ज्‍यादा लोग मर गए, क्‍या था रहस्‍य, महामारी या मनोविज्ञान?