Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Weather update : दिल्‍ली में छाया घना कोहरा, पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और हिमपात का अलर्ट

Webdunia
बुधवार, 9 दिसंबर 2020 (09:07 IST)
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह तापमान में भारी गिरावट के कारण कोहरे और ठंड में बढ़ोतरी देखी गई। इसके अलावा उत्तर भारत के कई राज्‍यों में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में  बर्फबारी और हिमपात का अलर्ट जारी किया गया है।

खबरों के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर भारत के पहाड़ों पर बारिश और हिमपात का अनुमान जताया गया है। जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में कई स्थानों पर बारिश, जबकि ऊंचाई वाले अधिकांश भागों में बर्फबारी की संभावना है।

उत्तराखंड में भी कुछ स्थानों पर बारिश और हिमपात के आसार हैं। आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तटीय हिस्सों और तमिलनाडु के तटीय भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। रायलसीमा, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल के आंतरिक भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।

वहीं दक्षिण कोंकण और गोवा में भी मौसम बदलेगा और हल्की बारिश कुछ स्थानों पर हो सकती है। देश के उत्तर-पश्चिम और मध्य भागों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर बने रहेंगे। जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, रायलसीमा, लक्षद्वीप और केरल पर उत्तर-पूर्वी मानसून सक्रिय रहा और कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई।

दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली।उत्तर भारत में जम्मू कश्मीर के साथ-साथ गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है।

उत्‍तर प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा के अधिकांश हिस्‍सों में बुधवार सुबह बेहद अधिक घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान उत्‍तर प्रदेश के कई हिस्सों में गहरा कोहरा छाया रहा, जबकि मौसम पूरी तरह से खुश्क रहा। आज से अगले 2 दिन और प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्का और कुछ जगह गहरा कोहरा छाए रहने का अनुमान है।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

CG राज्य पॉवर कंपनी के कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, CM ने की 12 हजार के बोनस की घोषणा

दिवाली और छठ पूजा के लिए 7000 विशेष ट्रेनें चलाएगा रेलवे

माधवी पुरी बुच की अनुपस्थिति पर बैठक स्थगित, बीजेपी ने साधा वेणुगोपाल पर निशाना

शरद पवार खेमे की याचिका पर अजित पवार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

फिर मिली 70 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी

આગળનો લેખ
Show comments