Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

मौसम अपडेट : भीषण गर्मी से हाहाकार, दिल्ली सरकार ने जारी किया अलर्ट, जानिए कब आएगा मानसून

Webdunia
बुधवार, 5 जून 2019 (09:57 IST)
दिल्ली एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में मंगलवार सुबह तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने से एनसीआर क्षेत्र में गर्मी और लू के कहर से काफी राहत मिली। मध्‍यप्रदेश में भीषण गर्मी से 83 जलाशय सूख गए, अन्‍य जलाशय भी सूखने की कगार पर हैं। राज्‍य के 120 में पीने के पानी का भारी संकट खड़ा हो गया है। दिल्ली सरकार ने स्कूली छात्रों के लिए परामर्श जारी किया है और गर्मी के खेल और योग प्रशिक्षण शिविरों को रोक दिया है। 6 जून तक मानसून के दक्षिणी तट पर पहुंचने की उम्मीद है
 
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में मंगलवार सुबह तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने से एनसीआर क्षेत्र में गर्मी और लू के कहर से काफी राहत मिली। मौसम विभाग ने उत्तर भारत में मंगलवार को तीन दिन तक धूलभरी आंधी और हल्की बूंदाबांदी का अनुमान जताया था।दिल्ली सरकार ने स्कूली छात्रों के लिए परामर्श जारी किया है और गर्मी के खेल और योग प्रशिक्षण शिविरों को रोक दिया है।
 
भीषण गर्मी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूली छात्रों के लिए परामर्श जारी किया है और गर्मी के खेल और योग प्रशिक्षण शिविरों को रोक दिया है। शिक्षा निदेशालय (डीओई) के अंतर्गत सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त मान्यता वाले स्कूलों के प्रमुखों को परामर्श जारी कर सुबह की प्रार्थना सभा या कक्षाओं में शिक्षकों को भीषण गर्मी से जुड़ी बीमारियों के बारे में बताने को कहा गया है। परामर्श में कहा गया है, ज्यादा तापमान में बाहर काम करने के दौरान प्यास नहीं लगने पर भी पानी पीते रहना चाहिए। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 6 जून तक मानसून के दक्षिणी तट पर पहुंचने की उम्मीद है।

मध्यप्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बुधवार को भी भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं के बराबर है। राजधानी भोपाल में भी आज सुबह से एक बार फिर धूप का कहर जारी है। गर्म हवाओं ने लोगों की मुश्किलों में और इजाफा कर दिया है। मध्‍यप्रदेश में भीषण गर्मी से 83 जलाशय सूख गए, 32 में अभी 10 से 25 प्रतिशत पानी ही बचा है, अन्‍य जलाशय भी सूखने की कगार पर हैं। राज्‍य के 378 शहरों में से 120 में पीने के पानी का भारी संकट खड़ा हो गया। 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

LIVE: हेमंत सोरेन कुछ ही देर में राज्यपाल से मिलेंगे, पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा

संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, सरकार ने सभी दलों से की यह अपील

अजित पवार बने विधायक दल के नेता, राकांपा की बैठक में हुआ फैसला

Uttarakhand : जनता के लिए खुलेगा ऐतिहासिक राष्ट्रपति आशियाना, देहरादून में हुई उच्चस्तरीय बैठक

આગળનો લેખ
Show comments