चंडीगढ़/शिमला। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में चौबीस घंटों के दौरान कहीं-कहीं भारी वर्षा तथा ओलावृष्टि और कुछ स्थानों पर घने कोहरे की संभावना है।
मौसम केन्द्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से छह जनवरी तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश में व्यापक वर्षा तथा हिमपात की संभावना है। पहाड़ों तथा मैदानी इलाकों में बादल छाए रहे। पहाड़ों पर पारा गिरने से प्रचंड शीतलहर चलने की संभावना है, जिसका असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ेगा।
बादल छाए रहने के कारण पारे में कुछ उछाल दर्ज किया गया तथा चंडीगढ़, हिसार, करनाल, भिवानी का पारा क्रमश: पांच डिग्री, अंबाला छह डिग्री, नारनौल तीन डिग्री, रोहतक सात डिग्री, अमृतसर चार डिग्री, लुधियाना और पटियाला का पारा सात डिग्री, आदमपुर सबसे कम एक डिग्री, हलवारा चार डिग्री, बठिंडा तीन डिग्री, दिल्ली सात डिग्री, श्रीनगर शून्य से कम तीन डिग्री तथा जम्मू चार डिग्री रहा।
बादल छाए रहने से पारे में तेजी से गिरावट आ गई तथा हिमाचल प्रदेश में जनजातीय लाहुल स्पीति जिले के मुख्यालय केलांग का पारा जमावबिन्दु से दस डिग्री नीचे चला गया है। कल्पा शून्य से कम डिग्री, मनाली शून्य से नीचे तीन डिग्री, भुंतर तथा कुफरी शून्य से नीचे एक डिग्री, सुंदरनगर, मंडी, सोलन का पारा भी शून्य डिग्री से कम रहा।
चंबा तथा डलहौजी एक डिग्री, बिलासपुर दो डिग्री, शिमला दो डिग्री, उना तथा हमीरपुर दो डिग्री, मंडी, कांगड़ा तीन डिग्री, नाहन तथा धर्मशाला चार डिग्री रहा। मौसम कार्यालय के अनुसार अगले चौबीस घंटों में भारी हिमपात तथा वर्षा की संभावना है। पहाड़ी राज्यों में बादल छाए हुए हैं। कहीं-कहीं भारी हिमपात की एडवाइजरी जारी कर लोगों से घरों से दूर नहीं जाने को कहा गया है। (एजेंसियां)