Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

कई राज्यों में बाढ़ से हालात, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट

Webdunia
रविवार, 30 जुलाई 2023 (10:25 IST)
Weather Update : लगातार हो रही बारिश से कई राज्यों में बाढ़ से हालात नजर आ रहे हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश, पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 
 
आईएमडी ने रविवार को ओडिशा के बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, ढेंकनाल, अंगुल, संबलपुर, क्योंझर, देवगढ़, सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, सोनपुर, बौध, बलांगीर और कंधमाल जिलों के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है।
 
महाराष्‍ट्र के रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि मुंबई में 1 अगस्त तक बारिश से राहत मिलने की संभावना है।
 
जयपुर में बाढ़ से बुरे हालात : राजस्थान में राजधानी जयपुर (Jaipur) सहित विभिन्न क्षेत्रों में बीते 24 घंटे से रुक-रुककर हो रही मूसलधार बारिश (rain) के कारण शनिवार को कई इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आई। विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों में जयपुर और दौसा जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश जबकि राजसमंद, बारां, सीकर, अजमेर, सवाई माधोपुर, भरतपुर व बीकानेर जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। 
 
तेलंगाना में 18 लोगों की मौत : तेलंगाना में बीते सप्ताह से हुई भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार से बारिश कम होने के बावजूद वारंगल के कुछ हिस्सों में जलभराव जारी है। राज्य सरकार ने राहत शिविर स्थापित किए हैं और बारिश प्रभावित क्षेत्रों में बचाव तथा पुनर्वास कार्य तेज कर दिया है। मंदिरों के शहर भद्राचलम में गोदावरी नदी का जलस्तर शनिवार शाम 4 बजे 55.40 फुट था और यहां तीसरी और अंतिम चेतावनी लागू की गई थी। मौसम विभाग ने तेलंगाना में अगले 7 दिनों के लिए चेतावनी जारी की है।
 
शिमला में बाढ़ से हालात : लगातार बारिश के कारण शिमला जिले के ननखरी और कोटगढ़ इलाकों की छह पंचायतों के कई घरों पर डूबने का खतरा मंडराने लगा है। कुल्लू जिले के अन्नी क्षेत्र में जाबन के ऊपरी इलाकों में शुक्रवार रात को बादल फटने से देवरी खड्ड में अचानक बाढ़ आ गई। इसके चलते अलर्ट जारी करके आधी रात को नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया।
 
अचानक आई बाढ़ से बगीचों को भी नुकसान पहुंचा और कई स्थानों की सड़क पर आवागमन बाधित हो गया। पानी के बहाव में बढ़ोतरी से कोटू नाले में भी बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। स्थानीय मौसम कार्यालय ने येलो अलर्ट जारी करते हुए 2 अगस्त को और अधिक भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। इसने 4 अगस्त तक राज्य में बारिश का अनुमान जताया है।
Edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: महाराष्‍ट्र में रुझानों में महायुति की सरकार, महागठबंधन का हाल बेहाल

LIVE: झारखंड में रुझानों में हेमंत सोरेन की सरकार, JMM गठबंधन को कितनी सीटें

महाराष्ट्र में क्यों घटा पवार का पावर, क्या शिंदे हैं शिवसेना के असली वारिस?

बिहार उपचुनाव में चारों सीटों पर NDA की जीत

LIVE: जीत के बीच फडणवीस को अमित शाह का कॉल, शिंदे बोले, ज्यादा सीट मतलब CM नहीं

આગળનો લેખ
Show comments